बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: CAA और NRC के विरोध में RJD का प्रदर्शन, फूंका PM का पुतला - युवा राजद के प्रदेश महासचिव अशोक भारद्वाज

युवा राजद के प्रदेश महासचिव अशोक भारद्वाज ने कहा कि केंद्र सरकार और बिहार सरकार की नीतियों के खिलाफ पुतला दहन किया गया है.

Rohtas
PM मोदी और CM नीतीश का पुतला

By

Published : Jan 5, 2020, 8:43 PM IST

रोहतास:सीएए और एनआरसी के विरोध में राजद कार्यकर्ताओं ने रविवार को जिले में पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार का पुतला फूंका. इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

कार्यकर्ताओं ने कहा कि ऐसे कानून से जनता का भला नहीं होगा. इसलिए केंद्र सरकार का जो कानून है, उसे रद्द किया जाए.

अशोक भारद्वाज, प्रदेश महासचिव, युवा राजद

'सरकार की नीतियों के खिलाफ पुतला दहन'
युवा राजद के प्रदेश महासचिव अशोक भारद्वाज की देखरेख में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नागरिक संशोधन कानून को वापस लेने की मांग की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि नागरिक संशोधन कानून के माध्यम से देश में लोगों को बांटने का काम किया जा रहा है. युवा राजद के प्रदेश महासचिव अशोक भारद्वाज ने कहा कि केंद्र सरकार और बिहार सरकार की नीतियों के खिलाफ पुतला दहन किया गया है. वर्तमान केंद्र सरकार और राज्य सरकार गरीब दलित और लाचार लोगों को डरा कर देश में राजशाही व्यवस्था स्थापित करना चाहती है.

राजद कार्यकर्ताओं ने फूंका पीएम और सीएम नीतीश का पुतला

'मूल समस्याओं से जनता का ध्यान भटका रहीसरकार'
आरजेडी नेता ने कहा कि सरकार जनहित में कोई कार्य करने के बजाय हिंदू, मुसलमान करके देश की मूल समस्याओं से जनता का ध्यान भटका रही है. सरकार देश के संसाधनों को अपने उद्योगपति दोस्तों को सौंपने का प्रयास कर रही है. राजद ऐसा किसी कीमत पर नहीं होने देगा. बता दें कि राजद की ओर से पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत रविवार को पूरे बिहार में सीएए और एनआरसी के विरोध में राजद कार्यकर्ताओं ने सीएम और पीएम का पुतला फूंका और इस कानून को रद्द करने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details