बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: RJD नेताओं पर हुए मुकदमे वापस लेने को लेकर प्रदर्शन - NRC

21 दिसंबर को बिहार बंद के दौरान विधि व्यवस्था भंग करने के आरोप में आरजेडी नेताओं पर हुए मुकदमे को वापस लेने की मांग को लेकर आरजेडी नेताओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया.

rohtas
RJD नेताओं ने प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा

By

Published : Dec 28, 2019, 8:52 PM IST

रोहतासः जिले में आरजेडी नेताओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया. इसका नेतृत्व पार्टी प्रदेश महासचिव अशोक भारद्वाज ने किया. 21 दिसंबर को बिहार बंद के दौरान विधि व्यवस्था भंग करने के आरोप में आरजेडी नेताओं पर हुए मुकदमे को वापस लेने की मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया गया.

फर्जी मुकदमा दायर किया जा रहा प्रताड़ित
आरजेडी नेताओं ने इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया था. इसके बावजूद साजिश के तहत फर्जी मुकदमा दायर कर उन्हें उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है.

RJD नेताओं ने प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा

'कार्रवाई नहीं होने पर बड़ा आंदोलन'
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि एक तय सीमा के अंदर मुकदमा वापस लिया जाए. इसके साथ ही उन्होंने एसएचओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होने पर वे लोग बड़ा आंदोलन करेंगे.

17 नामजद और डेढ़ सौ अज्ञात कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज
गौरतलब है कि पिछले दिनों सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट और एनआरसी के विरोध में आरजेडी ने बिहार बंद का आह्वान किया था. इसी दौरान 17 नामजद और डेढ़ सौ अज्ञात कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने केस दर्ज किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details