रोहतास:राजद के राज्यव्यापी अभियान के तहत राजद कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जिले के सभी प्रखंड कार्यालयों पर एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे भी लगाए. राजद कार्यकर्ताओं ने कहा कि अल्पसंख्यक और गरीबों को दरकिनार करने के लिए सरकार सीएए, एनआरसी और एनपीआर जैसे कानून लाकर देश को गुमराह कर रही है.
रोहतास: युवा RJD ने सभी प्रखंडो पर दिया धरना, CAA, NRC और NPR को वापस लेने की मांग - राजद के राज्यव्यापी अभियान
राजद के प्रदेश महासचिव अशोक भारद्वाज ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर लाया गया बिल जनविरोधी है. जब तक यह काला कानून केंद्र सरकार वापस नहीं लेती. तब तक राजद कार्यकर्ता अपने आंदोलन को जारी रखेंगे.
![रोहतास: युवा RJD ने सभी प्रखंडो पर दिया धरना, CAA, NRC और NPR को वापस लेने की मांग Rohtas](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5675308-thumbnail-3x2-rh.jpg)
'जनविरोधी हैं सरकार की नीतियां'
राजद कार्यकर्ताओं ने बताया कि देश में भ्रष्टाचार, गरीबी और बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है. लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. जिसे लेकर राजद की प्रदेश कमेटी ने बिहार के सभी प्रखंड कार्यालयों पर धरने का कार्यक्रम रखा है. ताकि सरकार तक यह मैसेज जाए. कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार की नीतियां जनविरोधी हैं.
'मंहगाई से बेहाल हैं किसान'
राजद के प्रदेश महासचिव अशोक भारद्वाज ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर लाया गया बिल जनविरोधी है. जब तक यह काला कानून केंद्र सरकार वापस नहीं लेती. तब तक राजद कार्यकर्ता अपने आंदोलन को जारी रखेंगे. सड़क से लेकर सदन तक वह लोग इस बिल का विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि इस बिल को लाने से पहले महंगाई, बेरोजगारी, अपराध और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों के ऊपर विचार करना चाहिए था. लेकिन इन सब मुद्दों को दरकिनार कर पीएम नागरिकता बिल लाने का काम कर रहे हैं. कहा कि महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं. किसान मजदूर सभी महंगाई से बेहाल होकर दर-दर भटकने को मजबूर हैं लेकिन पीएम को ये सभी मुद्दे दिखाई नहीं देते हैं. बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी के बुलावे पर पूरे प्रदेश के प्रखंडों में राजद की ओर से सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.