रोहतासः बिहार के सरकारी हस्पतालों में सुविधाओं का घोर अभाव (Mismanagement in Sasaram Sadar Hospital) है. सासाराम सदर हस्पताल भी इससे अछूता नहीं है. दरअसल, सासाराम सदर अस्पताल में कुव्यवस्था की पोल उस वक्त खुल गई, जब यहां के स्थानीय राजद विधायक राजेश कुमार गुप्ता औचक निरीक्षण को पहुंचे. इस दौरान अस्पताल में कुव्यवस्था को देख भड़क उठे. वे औचक निरीक्षण करने सासाराम सदर अस्पताल पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें- सासाराम सदर अस्पताल में प्रसव के लिए पहुंची महिला की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
जलजमाव की स्थितिः शनिवार को सासाराम के राजद विधायक राजेश कुमार गुप्ता ने सासाराम के सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में गंदगी तथा कचरे को देखकर नाराजगी व्यक्त की. कहा कि कई जगह जलजमाव की स्थिति है. यहां तक कि मरीजों को पीने के पानी की भी साफ-सुथरी व्यवस्था नहीं है. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर समय पर मरीजों को नहीं देखते हैं.