बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD MLA के बेटे की गुंडागर्दी, खाना पसंद नहीं आने पर युवक को पीटकर किया अधमरा - ankur kumar

आरोप है कि सड़क किनारे ठेला लगाने वाले रजत केसेरी से कुछ खाने-पीने के सामान विधायक के आवासीय होटल में मंगाया गया था. वह खाना विधायक के बेटे को पसंद नहीं आया. जिसके बाद सभी ने उसकी पीटाई कर दी.

डिजाइन फोटो

By

Published : Jun 12, 2019, 1:51 PM IST

रोहतास: सासाराम के राजद विधायक के बेटे की दबंगई का मामला सामने आया है. राजद विधायक डॉ अशोक कुमार के बेटे अंकुर कुमार पर आरोप लगा है कि उसने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. युवक को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए डिहरी के जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जहां वह जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है.

डॉ अशोक कुमार, विधायक, आरजेडी
बताया गया है कि युवक के माथे पर गंभीर चोट आई है. जिसका डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया है. घायल युवक को फिलहाल होश आ गया है. पीड़ित युवक के बयान पर राजद विधायक के पुत्र अंकुर कुमार सहित तीन लोगों पर नामजद मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि सड़क किनारे ठेला लगाने वाले रजत केसरी से कुछ खाने-पीने के सामान विधायक के आवासीय होटल में मंगाया गया था. वह खाना विधायक के बेटे को पसंद नहीं आया.

खाने को लेकर विवाद
परिजनों ने बताया कि विधायक का बेटा अंकुर उसके होटल से खाना मंगवाया था. खाना पसंद नहीं आने पर उसकी रजत के साथ बहस हो गई. जिसके बाद वह उसके भाई के साथ मारपीट कर दी. बड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने मिलकर मामला शांत कराया.

घायल के परिजन

पहले भी करता रहा है दबंगई
विधायक के बेटे ने अपने दोस्तों के साथ युवक की जमकर धुनाई कर दी. इसकी सूचना जब परिजनों को मिली तो उसे आनन-फानन में जमुहार के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. गौरतलब है कि विधायक-पुत्र पर पहले भी दबंगई के कई आरोप लग चुके थे हैं लेकिन इस घटना के बाद दोनों पक्षों में तनाव बढ़ा है.

RJD विधायक के बेटे ने की दबंगई

पुलिस कर रही है कार्रवाई
एसपी राजेश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने घायल युवक के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दिया है. पीड़ित की बहन ने इस मामले में तहरीर दी थी. जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details