रोहतास: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में बहुत दिनों से खींचतान चल रही है. इस बीच आरजेडी विधायक संजय यादव ने कहा है कि महागठबंधन में मुख्यमंत्री का चेहरा सिर्फ और सिर्फ तेजस्वी यादव ही हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन तेजस्वी यादव के ही नेतृत्व में मैदान में उतरेगी.
बोले RJD विधायक: महागठबंधन में नहीं है कन्फ्यूजन, तेजस्वी ही होंगे CM का चेहरा - tejashwi yadav
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आरजेडी विधायक संजय यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव ही सीएम का चेहरा हैं. इसमें किसी भी दल को कोई कंफ्यूजन नहीं होना चाहिए.
महागठबंधन में नहीं है कोई कंफ्यूजन
दरअसल, आरजेडी विधायक ने काराकाट में कहा कि इसमें किसी भी दल को कोई कंफ्यूजन नहीं होना चाहिए. क्योंकि आरजेडी ही बिहार में महागठबंधन का नेतृत्व कर रही है और आने वाले समय में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही बिहार में अगली सरकार बनने जा रही है. काराकाट के राजद विधायक संजय यादव ने ये भी कहा कि बिहार की जनता एक बार पूर्ण बहुमत से तेजस्वी यादव को सीएम बना कर देखे. बिहार में इस बार बहुत काम होगा, इसकी गारंटी है.
CM नीतीश से ज्यादा लोकप्रिय हैं तेजस्वी- RJD विधायक
आरजेडी विधायक संजय यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव एक युवा नेता हैं. उनके पास युवा विजन है. वे न जात-पात को महत्व देते हैं और न ही किसी प्रकार की पूर्वाग्रह से राजनीति करते हैं. ऐसी स्थिति में विपक्ष की एकता को मजबूत करते हुए सभी को तेजस्वी यादव के नेतृत्व में काम करने की जरूरत है. संजय यादव ने यह भी कहा कि हमारे नेता तेजस्वी यादव, सीएम नीतीश कुमार से कहीं ज्यादा लोकप्रिय हैं. साथ ही जनता भी चाहती है कि 15 साल बनाम 5 साल हो, इसलिए इस बार सीएम तेजस्वी यादव ही होंगे.