बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD विधायक ने क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्घाटन, मैच में 8 टीमें ले रहीं हिस्सा - राजद विधायक संजय यादव

रोहतास में राजद विधायक संजय यादव ने क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. इस मैच में कुल 8 टीमें हिस्ला ले रही हैं.

क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन
क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

By

Published : Jun 9, 2020, 7:04 PM IST

रोहतास:जिले के बिक्रमगंज शहर के शहीद बाबा फिल्ड पर मंगलवार को यादव क्रिकेट टीम क्लब की ओर से टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. बताया जा रहा है कि इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं. जिसमें बिक्रमगंज की कुरैशी मोहल्ले की टीम ने 34 रनों से मौच अपने नाम कर लिया. क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन काराकाट से राजद विधायक संजय यादव ने किया.

क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन
उद्घाटन के बाद लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि कोरोना काल में सावधानी बरतने की आवश्यकता है. इस दौरान उन्होंने लोगों से कोरोना से बचाव के लिए सरकारी गाइडलान का पालन करने की अपील की. विधायक ने जीतने वाली टीम आयोजक के सभी सदस्यों को टी-शर्ट बांटा. इसके साथ ही खिलाड़ियों को क्रिकेट किट देने का भी आश्वासन दिया.

बिक्रमगंज की कुरैशी मोहल्ले की हुई जीत
टूर्नामेंट का पहला मैच धनगाई और कुरैशी मुहल्ला टीम के बीच खेला गया. जिसमें टास जीतकर धनगाई की टीम ने पहले फिल्डिंग का निर्णय लिया. कुरैशी मुहल्ला की टीम ने 64 रन का स्कोर खड़ा किया. जिसका पीछा करते हुए धनगाई की टीम मात्र 30 रन ही बना पाई. इस तरह बिक्रमगंज कुरैशी मुहल्ले की टीम 34 रनों से विजयी रही. आयोजकों की ओर से विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details