बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: खेल प्रेमियों की शिकायत पर विधायक ने किया पड़ाव मैदान का दौरा, अधिकारी की लगाई क्लास - खेल प्रेमियों की शिकायत

डेहरी विधायक फतेह बहादुर आज पड़ाव मैदान का जायजा लिया और इसके उपरांत नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को पड़ाव मैदान से जल्द से जल्द कूड़ा कचरा साफ करना का निर्देश दिया.

RJD MLA Fateh Bahadur inspected
RJD MLA Fateh Bahadur inspected

By

Published : Jan 9, 2021, 9:22 PM IST

रोहतास: जिले में डेहरी के विधायक फतेह बहादुर इन दिनों लगातार एक्शन मोड में दिख दे रहे हैं. दरअसल डेहरी के विधायक फतेह बहादुर ने पिछले दिनों लगातार सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. जिसके लेकर अधिकारियों से लेकर कर्मियों में हड़कंप मच गया था.

आलम यह है कि औचक निरीक्षण के बाद से सरकारी कार्यालयों की तस्वीर बदल गई और लेट लतीफ आने वाले अधिकारी और कर्मी समय से कार्यालय में पहुंचने लगे.

पड़ाव मैदान का साफ सफाई करने का निर्देश

इसी कड़ी में आज डेहरी के आरजेडी विधायक ने स्थानीय खेल प्रेमियों की शिकायत पर खुद डेहरी स्थित पड़ाव मैदान पहुंच दौरा किया. इस दौरान उन्होंने तत्काल अधिकारियों को बुलाकर पड़ाव मैदान की जल्द से जल्द साफ-सफाई करने के निर्देश दिया.

देखें वीडियो

पड़ाव मैदान खेल पाएंगे खेल प्रेमी
'डेहरी इलाके में खिलाड़ियों के लिए खेलने के लिए न ही स्टेडियम है और ना ही ढंग का खेल मैदान एक पड़ाव का मैदान है. जहां वर्षो से फुटबॉल मैच होता रहा है. वहां अभी कूड़े का यह डंपिंग जोन बन गया है. वहीं, आने वाले 14 जनवरी तक इस मैदान से कचरे का सफाया हो जाएगा और खेल प्रेमी यहां खेल पाएंगे.'- फतेह बहादुर, विधायक

ये भी पढ़ें -नगर आयुक्त से मिलने पहुंची सिर से जुड़ी फरहा-सबाह, बोलीं- स्थाई कर दें 'वाह-जी फास्ट फूड' शॉप

वहीं, दूसरी तरफ नगर परिषद के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर सुशील कुमार ने बताया कि स्थानीय विधायक के निर्देश पर खेल मैदान से जल्दी कचरा हटाने की कवायद शुरू की जाएगी ताकि यहाँ के खेल प्रेमी निराश ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details