रोहतास:देशव्यापी लॉकडाउन के कारण लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है. ऐसे में हर कोई अपने-अपने स्तर से जरूरतमंदों की मदद करता नजर आ रहा है. जिले के काराकाट में आरजेडी के विधायक संजय यादव इन दिनों लॉकडाउन के दौरान गरीबों के लिए मसीहा बने हुए हैं. विधायक लगातार अपने इलाके के जरूरतमंदों को राहत सामग्री बांट रहे है. विधायक की इस मदद से गरीबों को काफी राहत भी मिल रही है.
दरअसल, लॉकडाउन की मार सबसे अधिक गरीब परिवारों को पड़ी है. रोज कमाकर खाने वाले लोगों को खाने के लिए दो वक्त की रोटी नहीं जुट रही है. वे मदद के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं. ऐसे में कई समाजसेवी, सामाजिक संगठन, जनप्रतिनिधि समेत आमलोग अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं.
गरीबों में राशन बांट रहे RJD विधायक टीम बनाकर कर रहे लोगों की मदद
जानकारी के मुताबिक काराकट से राजद विधायक संजय यादव की टीम लगातार काराकट विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में जाकर हजारों गरीबों के बीच नि:शुल्क राशन पैकेज वितरण कर रही है. उन्होंने कहा कि बहुत सारे लोग हैं जिनके पास सरकार की सामग्री नहीं पहुंच पाती है. वैसे लोगों का पेट भरना हमारा कर्तव्य है. कोई भी आदमी भूखा न रहे इसकी पूरी जानकारी प्राप्त की जा रही है.
विधायक की आमजनों से अपील
बता दें कि आरजेडी के कार्यकर्ता क्षेत्र के गांव-गांव जाकर जरूरतमंद लोगों के घर तक राशन पहुंचा रहे हैं. विधायक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन का पालन करें और घर में रहें. उन्होंने ये भी कहा है कि लोग अनावश्यक सड़कों पर नहीं निकले. यदि आप सुरक्षित हैं तो आपका परिवार और देश सुरक्षित है.