रोहतास: जिले के डेहरी के आरजेडी विधायक (RJD MLA) फतेह बहादुर सिंह (Phateh Bahadur singh) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. डेहरी विधायक पर वार्ड पार्षद (Ward Councilor) व मुख्यपार्षद (Chief Councilor) के पति संजीत सिंह (Sanjit Singh) ने, बड़ा खुलासा करते हुए, भूमि घोटाले (Land Scam) का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य विभाग का कारनामा: मर चुके चिकित्सक के रजिस्ट्रेशन नंबर पर चल रहा है 2 अल्ट्रासाउंड सेंटर
और इस मामले में सूबे के मुख्यमंत्री (Bihar CM) व आर्थिक अपराध ईकाई (Economic Offences Unit) से जांच की मांग की है. दरअसल जिले में डेहरी विधायक फतेह बहादुर सिंह पर अवैध संपत्ति अर्जित करने और सरकारी भूमि अपने नाम पर कराने का आरोप लगा है. वार्ड पार्षद संजीत सिंह ने इस मामले की जांच कराने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री और आर्थिक अपराध ईकाई को पत्र लिखा है.
वार्ड पार्षद का आरोप है कि डेहरी विधायक ने बड़े पैमाने पर अवैध संपत्ति अर्जित की है. इसके अलावा वार्ड पार्षद ने विधायक पर भूमि घोटाला में संलिप्त होने का भी आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें-JDU विधायक ने सदन में माना, 'अगर वेंटिलेटर्स यूज्ड होता तो कोरोना से कम मौतें होती'
'डेहरी विधायक ने डेहरी अंचल के मौजा कटार में एक एकड़ से ज्यादा जमीन गैरकानूनी तरीके से अपने नाम कर लिया है. जबकि यह भूमि बिहार सरकार के नाम से दर्ज है. बिहार सरकार की भूमि की बंदोबस्ती भी की गई हो तो उसका विक्रय या किसी व्यक्ति को हस्तानांतरित नहीं की जा सकती है.': संजीत सिंह, वार्ड पार्षद