बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: चुनाव की तैयारी में जुटी RJD, बूथ स्तर पर कर रही है मीटिंग - Bihar Assembly Election

आरजेडी के नेता उदय प्रताप सिंह ने कहा कि करगहर विधानसभा के प्रत्येक पंचायत में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिससे पार्टी के सभी पंचायत और बूथ स्तरीय कार्यकर्ता नए उर्जा के साथ अपने-अपने गांवों में पार्टी के हित में कार्य करेंगे.

आरजेडी बैठक
आरजेडी बैठक

By

Published : Jun 21, 2020, 7:58 AM IST

रोहतास. जिले में राजद ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. इस क्रम में जिले के करगहर प्रखंड में बूथ स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.


जिले के करगहर प्रखंड के रुपैठा पंचायत में आरजेडी ने बूठ स्तरीय बैठक की. इस दौरान आरजेडी के नेता उदय प्रताप सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल बिहार की मजबूत पार्टी है. अभी विपक्षी की भूमिका में है. बिहार के प्रत्येक विधानसभा में पंचायत, बूथ स्तरीय कमेटी बनाने का निर्देश तेजस्वी यादव ने दिया है, जिसके बाद हम लोगों ने करगहर विधानसभा के सभी पंचायतों में पंचायत और बूथ कमेटी बनाए हैं. ये बूथ स्तरीय कार्यकर्ता बैठक रूपैठा पंचायत के जलालपुर गांव से शुभारंभ किया गया है.

चुनावी तैयारी शुरू

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी के नेता अभी से तैयारी में जुट गए हैं. ऐसे में राजद बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने में जुटी हुई है. वहीं, करगहर विधानसभा से आरजेडी के लिए उदय प्रताप सिंह अपनी दावेदारी को भी मजबूत करने में जुटे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details