बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजद नेताओं ने तुतला भवानी धाम में सौंदर्यीकरण के लिए दिए 45 लाख रुपये - former chief minister rabri devi

विधायक संजय यादव ने अपना वादा पूरा करते हुए तुतला भवानी धाम में सौंदर्यीकरण, शेड निर्माण एवं अतिथि गृह निर्माण के लिए 15 लाख रुपये दिए हैं.

rohtas
rohtas

By

Published : Aug 6, 2020, 6:17 PM IST

रोहतास:जिले के काराकाट से राजद विधायक संजय कुमार सिंह उर्फ संजय यादव के पहल पर तुतला धाम के सौंदर्यीकरण, शेड निर्माण एवं अतिथि गृह निर्माण सहित अन्य विकास कार्यों के लिए राजद के तीन विधान पार्षदों ने 45 लाख रुपए आवंटित किए हैं. इसके बाद से वहां के लोगों में खुशी की लहर है.

राबड़ी देवी ने की शुरुआत
दरअसल, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपने एमएलसी मद से तुतला धाम को पर्यटन स्थल बनाने के लिए 15 लाख रुपए देकर शुरुआत की तो राजद के नवनिर्वाचित विधान पार्षद फारुख शेख और सुनील कुमार सिंह ने भी 15-15 लाख रुपये आवंटित कर दिए हैं. एमएलसी सुनील कुमार सिंह वर्तमान में बिस्कोमान के चेयरमैन भी हैं. इस घोषणा के बाद क्षेत्रवासियों में उत्सव का माहौल है.

rohtas

सौगात देने का किया था वादा
बता दें कि कि पिछले दिनों तुतला धाम भ्रमण पर आए काराकाट विधायक संजय कुमार सिंह ने तिलौथू प्रखंडवासियों को सौगात देने का वादा किया था. वे अपने वादे के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री रावड़ी देवी एवं अपने पार्टी के अन्य एमएलसी से आग्रह किया. जिसमें राबड़ी देवी सहित तीन लोगों ने 15-15 लाख रुपये दिये हैं. इस राशि का उपयोग तुतला भवानी परिसर के विकास में किया जाएगा .

तुतला भवानी धाम

वहीं, घोषणा के बाद तुतला धाम विकास समिति के अध्यक्ष गुरुचरण यादव ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी विधान पार्षद फारुख शेख, सुनील कुमार सिंह, एवं काराकाट विधायक संजय यादव को पूरे क्षेत्र के जनता और माता के भक्तों के तरफ से धन्यवाद दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details