रोहतास: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर राजद लगातार अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रही है. इसी सिलसिले में सासाराम में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. जहां पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. कांति सिंह सासाराम पहुंची. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला.
RJD नेता कांति सिंह का आरोप- जल जीवन हरियाली योजना के तहत CM कर रहे पैसों की बर्बादी - RJD leader Kanti Singh attacked CM Nitish
रोहतास में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजद जिला स्तरीय बैठक की. जहां पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. कांति सिंह ने कहा कि 15 साल से सत्ता में बैठे नीतीश अब तक लोगों की समस्या को दूर नहीं कर पाए हैं.
'प्रदेश में गिरता जा रहा जलस्तर'
पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली योजना के तहत पैसे बर्बाद कर रहे हैं. 15 साल से सत्ता में बैठे नीतीश अब तक लोगों की समस्या को दूर नहीं कर पाए हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में लगातार जलस्तर गिरता जा रहा है. साथ ही कहा कि नीतीश कुमार सांसद लोकसभा में बैठकर सीएए जैसे बिल का समर्थन करते हैं, और नीतीश कुमार बिहार में इसका विरोध करते हैं.
बेरोजगारी यात्रा निकालेंगे तेजस्वी
बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बेरोजगारी यात्रा निकालने वाले हैं. जिसे लेकर जदयू लगातार कई सवाल खड़े कर रही है. आखिर तेजस्वी यादव इतना पैसा कहां से ला रहे हैं. जिस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली के लिए इतने पैसे कहां से आए पहले वे इसका जवाब दें.