बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: RJD विधायक के JDU में शामिल होने से पार्टी में मचा हड़कंप, बोले जिलाध्यक्ष -सेहत पर नही पड़ेगा फर्क

राजद के जिला अध्यक्ष गिरजा चौधरी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और पार्टी कार्यालय में एक प्रेस वार्ता बुलाया. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि रोहतास जिला आरजेडी पूरी तरह से एकजुट है.

Rohtas
Rohtas

By

Published : Aug 18, 2020, 3:54 AM IST

रोहतास: बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. ऐसे में नेताओं का दलबदल का सिलसिला भी शुरू हो गया है. आरजेडी ने जिन तीन विधायकों को बाहर का रास्ता दिखाया था. उनमें से दो ने सोमवार को जदयू का दामन थाम लिया. वहीं, सासाराम से आरजेडी विधायक अशोक कुशवाहा ने भी जदयू ज्वाइन कर ली है.

सासाराम के आरजेडी विधायक डॉ. अशोक कुमार के आरजेडी से जेडीयू का दामन थामने की सूचना के बाद रोहतास जिला राजद में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में राजद के जिला अध्यक्ष गिरजा चौधरी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और पार्टी कार्यालय में एक प्रेस वार्ता बुलाया.

उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि रोहतास जिला आरजेडी पूरी तरह से एकजुट है. विधायक डॉ. अशोक कुमार के जाने से पार्टी व संगठन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. राजद कार्यकर्ता पहले की तरह चट्टानी एकता के साथ खड़े है और राजद नीतीश सरकार को लगातार आईना दिखाने का काम कर रही है.

आरजेडी नेता ने की प्रेस वार्ता

'आरजेडी पर जनता का पूरा विश्वास'
रोहतास आरजेडी जिलाध्यक्ष गिरजा चौधरी ने कहा की अशोक कुमार के जदयू में जाने से पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. चुनाव के पहले नेताओं का पाला बदलना कोई नई बात नहीं है. आरजेडी पर जनता का पूरा विश्वास है. वहीं, पार्टी पहले की तरह ही मजबूत है और आने वाले विधान सभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details