बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: RJD के व्यावसायिक प्रकोष्ठ की जुलूस में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां - जुलूस

शुक्रवार को व्यवसायिक प्रकोष्ठ से जुड़े राजद कार्यकर्ताओं ने जिले के बिक्रमगंज में जुलूस निकाला. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.

rohtas
rohtas

By

Published : Jun 26, 2020, 3:35 PM IST

Updated : Jul 3, 2020, 6:59 AM IST

रोहतास: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल अपनी चुनावी रणनीति में पूरी तरह से जुट गई है. जिले के राजद के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष के पद पर गुप्तेश्वर गुप्ता को मनोनीत किया गया है. इसी के तहत व्यवसायिक प्रकोष्ठ से जुड़े राजद कार्यकर्ताओं ने जिले के बिक्रमगंज में जुलूस निकाला. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.

बिक्रमगंज इलाके में निकाला जुलूस
इस जुलूस में काराकाट के राजद विधायक संजय यादव भी अपने समर्थकों के साथ शामिल हुए. इस दौरान पूरे बिक्रमगंज क्षेत्र के बाजार में बाइक जुलूस भी निकाली गई. वहीं राजद कार्यकर्ताओं ने लालू यादव जिंदाबाद, तेजस्वी यादव जिंदाबाद इत्यादि कई नारे लगाते हुए पूरे बाजार में जुलूस निकाला. इस जुलूस में कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की जम कर धज्जियां उड़ाई. कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस में शामिल होने वाले लोगों ने भी मास्क नहीं लगाए थे.

पेश है रिपोर्ट

राजनीतिक पार्टियां कर रहीं सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन
इस मौके पर राजद विधायक संजय यादव ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने में विश्वास रखते हैं. यही कारण है कि हर वर्ग के लोग उन्हें पसंद करते हैं. आने वाले समय में तेजस्वी बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे. बता दें कि अनलॉक-1 में सरकार ने कुछ शर्तों के साथ छूट दी है. लेकिन चुनाव के कारण कई राजनीतिक पार्टियां सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करती नजर आ रही हैं.

Last Updated : Jul 3, 2020, 6:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details