बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: सोन नदी के बढ़ते जलस्तर से मंडराया खतरा, प्रशासन ने लोगों को किया शिफ्ट - बिहार में भारी बारिश

सोमवार को देखा गया कि सोन नदी में तीन लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी बह रहा है. जिसके कारण नदी के तट पर बसे कईं गावों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.

सोन नदी के बढ़े जलस्तर का खतरा

By

Published : Sep 30, 2019, 5:57 PM IST

रोहतास: जिला प्रशासन ने सोमवार को नासरीगंज के महादेवा गांव के 9 परिवारों को सोन नदी के बढ़े जलस्तर का खतरा देखते हुए एक स्कूल में शिफ्ट कराया. सोन नदी के बढ़े जलस्तर के बाद जिला प्रशासन ने एहतियातन नदी के तटीय इलाकों में बसे घरों को खाली कराना शुरू कर दिया है.

पानी के दबाव के कारण है खतरा
लगातार बारिश और सोन नदी के पानी के दबाव के कारण नदी के तटीय इलाको में बसे कच्चे मकानों पर खतरा मंडरा रहा था. जिसके कारण जिला प्रशासन ने एहतियातन इस पर कार्रवाई करते हुए महादेवा गांव के 9 परिवारों को कन्या प्राथमिक विद्यालय में शिफ्ट करा दिया. साथ ही, परिवारों के लिए रहने और खाने की व्यवस्था भी कर दी.

सोन नदी के जलस्तर के कारण बढ़ा खतरा

तीन लाख क्यूसेक से ज्यादा जलस्तर
नासरीगंज के अंचलाधिकारी श्यामसुंदर राय ने बताया कि आपदा के मद्देनजर यह फैसला लिया गया. मूसलाधार बारिश की वजह से सोन नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में सोमवार को देखा गया कि सोन नदी में तीन लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी बह रहा है. जिसके कारण नदी के तट पर बसे कईं गावों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details