रोहतास: सोन नदी पर बने जवाहर सेतु के समानांतर पुल के मॉड्यूलर सस्पेंशन जॉइंट्स का मरम्मत कार्य शुरू होने के कारण यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. ऐसे में सोन नदी पर बने पूल से भारी वाहनों के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं लेन बदलकर पुराने पुल से वाहनों की आवाजाही को शुरू किया गया है.
बता दें कि सस्पेंशन जॉइंट के डैमेज होने के कारण बदलने का कार्य शुरू किया गया है. इस पुल के मरम्मत कार्य को कोलकाता की कंपनी मैगबा ब्रिज प्रॉडक्ट प्राईवेट लिमिटेड करा रही है.
ये भी पढ़ें:-कैबिनेट विस्तार से नाराज नेताओं पर बोले संजय जायसवाल- 'सबको संतुष्ट करना संभव नहीं'
15 दिनों का लग सकता है समय
कंपनी के वर्क मैनेजर ने बताया कि सस्पेंशन जॉइंट को बदलने में लगभग 15 दिनों का समय लग सकता है. जिसके कारण आवागमन बाधित रहेगा. उन्होंने बताया कि एक जॉइंट के क्षतिग्रस्त होने पर एक साल पहले बदला गया था. लेकिन निर्माण के 14 साल बाद और अधिक ज्वाइंट खराब हो गए हैं. जिसके कारण सभी जॉइंट की मरम्मत की जाएगी. उन्होंने बताया कि दिन रात ज्वाइंट रिप्लेसमेंट का काम चल रहा है. नीचे में जो पार्ट्स हैं उसे बदला जा रहा है. साथ ही सभी इंपोर्टेड पार्ट्स का रिप्लेसमेंट किया जा रहा है, ताकि ब्रिज की उम्र बढ़यी जा सके.
ये भी पढ़ें:-नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक, 10 एजेंडों पर लगी मुहर
जाम हटाने में जुटा स्थानीय प्रशासन
बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर मरम्मत कार्य शुरू होने के बाद औरंगाबाद के बारुण और डेहरी तक कई किलोमीटर का लंबा जाम लगा है. फोरलेन पर यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए स्थानीय प्रशासन जवाहर सेतु पर अप और डाउन वाहनों का परिचालन कराने में जुटी है. ताकि वाहनों और यात्रियों को जाम की समस्या से हलकान न होना पड़े.