रोहतास: जिला मुख्यालय सासाराम में जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर जिला प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है. इसको लेकर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से अतिक्रमण हटाये जा रहे हैं. वहीं, फुटपाथी दुकानदारों को करगहर मोड़ के पास ओवरब्रिज के नीचे दुकान लगाने के लिए कहा गया है. जिसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया.
अतिक्रमण हटाओ अभियान
नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी अभिषेक आनंद ने बताया कि डीएम धर्मेंद्र कुमार के निर्देश के बाद अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. नगर परिषद सासाराम के अलावा अनुमंडल प्रशासन की टीम धर्मशाला मोड़ से लेकर पोस्ट ऑफिस चौराहा, करगहर मोड़ और समाहरणालय के आस-पास से अतिक्रमणकरियों को हटाया गया. वहीं, शेरशाह मकबरा की ओर जाने वाले रास्ते को वन-वे कर दिया गया है. जिससे कि जाम की समस्या से निपटारा हो सके और लोगों की परेशानी कम हो.