बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Rohtas Crime News: रिश्तेदार ने युवक को मारी गोली, अस्पताल में कराया गया भर्ती - Youth shot dead in Rohtas

बिहार (Bihar) के रोहतास में एक युवक को रिश्तेदार ने गोली मारकर घायल कर दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

रोहतास में युवक को मारी गोली
रोहतास में युवक को मारी गोली

By

Published : Aug 6, 2021, 1:57 PM IST

रोहतास:बिहार (Bihar) के रोहतास (Rohtas) में एक युवक को गोली मारने का मामला सामने आया है. घटना जिले के बघैला थाना क्षेत्र का है. जहां भवपोखर गांव निवासी 15 वर्षीय मनिष कुमार को रिश्तेदार ने गोली मार दी. इस घटना में युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें:Samastipur Crime: पंचायती कर रहे थे पूर्व मुखिया, तभी अपराधियों ने सीने में उतार दी ताबड़तोड़ गोलियां

जानकारी के मुताबिक, भवपोखर गांव निवासी मनिष कुमार को किसी बात को लेकर उसके रिश्तेदार ने गोली मार दी. गोली लगने के बाद युवक घायल हो गया. घटना के बाद परिजनों ने इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

इस मामले में बघैला थानाध्यक्ष कपिलदेव पासवान ने बताया कि परिजनों की सूचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के भलुवाड़ी गांव निवासी मुन्ना पासवान को एक देसी कट्टा और खोखा के साथ मौके से गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक के बायां पैर के जांघ में गोली लगी है. हालांकि युवक अभी खतरे से बाहर है. इस मामले में फिलहाल परिजनों की ओर से लिखित आवेदन नहीं दिया गया है.

ये भी पढ़ें:Siwan Crime: सिवान में बेखौफ बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, 2 की मौत, 2 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details