रोहतास:बिहार (Bihar) के रोहतास (Rohtas) में एक युवक को गोली मारने का मामला सामने आया है. घटना जिले के बघैला थाना क्षेत्र का है. जहां भवपोखर गांव निवासी 15 वर्षीय मनिष कुमार को रिश्तेदार ने गोली मार दी. इस घटना में युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें:Samastipur Crime: पंचायती कर रहे थे पूर्व मुखिया, तभी अपराधियों ने सीने में उतार दी ताबड़तोड़ गोलियां
जानकारी के मुताबिक, भवपोखर गांव निवासी मनिष कुमार को किसी बात को लेकर उसके रिश्तेदार ने गोली मार दी. गोली लगने के बाद युवक घायल हो गया. घटना के बाद परिजनों ने इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल रेफर कर दिया.