बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास : संपत्ति विवाद में सगे भाई ने मार दी गोली, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज - ईटीवी भारत न्यूज

संपत्ति के विवाद (property disputes in rohtas) में भाई ने अपने ही भाई को गोली मार दी. इस गोलीबारी के घटना में अभिषेक सिंह नामक युवक को पीठ में गोली लगी है. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया हैं. घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. घटना रोहतास के चवरी गांव का है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 29, 2022, 9:38 PM IST

रोहतास :संपत्ति पाने के लिए इंसान कुछ भी हद तक कर गुजरने को तैयार होते हैं. कुछ ऐसा ही मामला बिहार के रोहतास से आया है. जहां संपत्ति के लालच में भाई भाई का दुश्मन बन गया. संपत्ति विवाद को लेकर अपने ही सगे भाई को गोली (Shot in property dispute in Rohtas) मार दी. घटना कोचस थाना क्षेत्र की है. इस गोलीबारी के घटना में अभिषेक सिंह नामक युवक को पीठ में गोली लगी है. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसका सासाराम के सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज.

ये भी पढ़ें : भोजपुर से रोहतास पुलिस ने चार लूटेरों को किया गिरफ्तार, लूटी गई बाइक और स्कोर्पियो बरामद

पीठ के आरपार हो गई गोली :घटना के संबंध में बताया जाता है कि पहले से ही संपत्ति तथा बंटवारे को लेकर भाइयों में विवाद चल रहा है. उसी विवाद में तनाव इतना बढ़ गया कि गोलीबारी की घटना हो गई. जिसमें अभिषेक को पीठ में गोली लग गई है. घायल युवक को पहले तो कोचस के सीएससी लाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया गया. जहां ट्रामा सेंटर में अभिषेक का इलाज चल रहा है. इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है.

"गोली आरपार हो गई है. मरीज का इलाज बेहतर तरीके से चल रहा है,लेकिन परिजन अपने पेशेंट को हायर सेंटर पर ले जाने के लिए दबाव बना रहे हैं. परिजनों के आग्रह पर और इस स्थिति को नाजुक देखते हुए पेशेंट को बाहर रेफर कर दिया गया है."-डॉ. केएन तिवारी, सिविल सर्जन, सासाराम

ये भी पढ़ें : रोहतास में NH-2 पर ट्रक ने दो भाईयों को कुचला, आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंका वाहन

ABOUT THE AUTHOR

...view details