बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गरीब और पिछडों की वकालत करने वाले रामविलास पासवान की खलेगी कमी- रामेश्वर चौरसिया - रामविलास पासवान के निधन पर रामेश्वर चौरसिया की प्रतिक्रिया

पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया ने भी केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि देश के गरीबों, दलितों और पिछडों की वकालत संसद में करने वाले नेता अब हमारे बीच से चले गए. देश ने एक बहुत बड़े नेता को खो दिया है.

reaction of Rameshwar Chaurasia after ram vilas paswan death
reaction of Rameshwar Chaurasia after ram vilas paswan death

By

Published : Oct 9, 2020, 3:47 AM IST

सासाराम:केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का दिल्ली के फोर्टीस अस्पताल में निधन हो गया. इसकी जानकारी चिराग पासवान ने ट्वीट कर दी. इसके बाद से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई. वहीं, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन पर पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है.

पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया ने कहा कि देश के गरीबों, दलितों और पिछडों की वकालत संसद में करने वाले नेता अब हमारे बीच से चले गए. देश ने एक बहुत बड़े नेता को खो दिया है. उनकी कमी कभी पूरी नहीं हो सकती है. सिर्फ बिहार ही नहीं देश की राजनीति के वो धरोहर थे. इस दुख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवार और शुभचिंतकों को शक्ति दे.

रामेश्वर चौरसिया, पूर्व विधायक

रामविलास पासवान ने 6 प्रधानमंत्री के साथ किया था काम
इसके अलावा रामेश्वर चौरसिया ने कहा कि रामविलास पासवान ने भारत के 6 प्रधानमंत्रियों के साथ लंबे समय तक काम किया था. अपने 51 साल के राजनीतिक कैरियर में वो बेदाग रहे, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए एक नसीहत है. उन्होंने पूरी राजनीतिक जीवन ईमानदारी से जिया और हमेशा लोगों के उत्थान के बारे में सोचते रहे. जीवन के अंतिम समय तक उन्होंने गरीबों के लिए जो काम किया है, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता.

बीजेपी से लोजपा में शामिल हुए हैं रामेश्वर चौरसिया
बता दें कि बीजेपी के कद्दावर नेता माने जाने वाले रामेश्वर चौरसिया ने बीजेपी से बगावत कर लोजपा का दामन थामा है. वहीं, सासाराम विधानसभा से सीट से उन्होंने नामांकन भी दाखिल किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details