बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एक तरफ वंशवाद -परिवारवाद तो दूसरी तरफ विकासवाद-आरसीपी सिंह - दिनारा विधानसभा क्षेत्र

आगामी चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे राजनीतिक सरगर्मी बढ़ रही है. सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी जीत के लिए चुनाव-प्रचार तेज कर दिया है. रोहतास में एनडीए की ओर से सभा का आयोजन किया गया.

rohtas
rohtas

By

Published : Oct 16, 2020, 8:57 PM IST

रोहतास(दिनारा): जिले के दिनारा विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के प्रत्याशी सह बिहार सरकार के विज्ञान व प्रोधौगिकी मंत्री जयकुमार सिंह के पक्ष में चुनावी सभा का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम दावथ के नगर पंचायत कोआथ में आयोजित हुआ. इस दौरान जदयू सांसद सह राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने जनसभा को सम्बोधित किया और जय कुमार सिंह के पक्ष में मतदान की अपील की.

इस दौरान आरसीपी सिंह ने कहा कि देश का पहला राज्य बिहार होगा जहां कोविड-19 के बीच विधानसभा चुनाव सफलता पूर्ण सम्पन्न होगा. एक और एक यानी ग्यारह की सफल नेतृत्व क्षमता की जोड़ी मिलकर देश के साथृ-साथ बिहार की नित्य नये विकास की गाथा लिख रही है. जहां एक ओर देश ही नहीं पूरे दुनिया में हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास व सफल नेतृत्व की चर्चा छाई हुई है, वहीं बिहार में भी विकास पुरुष नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार बीते 15 बर्षो की पति-पत्नी वाली बीमारु राज्य से बाहर निकल कर आज एक समृद्ध व विकसित राज्य के पथ पर अग्रसर है.

आरजेडी पर लगाया वंशवाद का आरोप
आरसीपी सिंह ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस चुनाव में एक ओर वंशवाद व परिवारवाद है तो एक ओर बिहार का विकासवाद है. विकासवाद समृद्ध व सम्पन्न बिहार का भविष्य तय करेगा. प्रदेश की जीडीपी 10 प्रतिशत से ज्यादा है. यहा प्रति व्यक्ति आय 14,441 रुपये है. आज बिहार का सालाना बजट 2 लाख 11 हजार करोड़ का है. विपक्षी दलों के लोग बिहार के विकास पर उंगली उठाते हैं और युवाओं को रोजगर के नाम झांसा देने का काम कर रहे हैं.

चुनावी सभा में लोगों की भीड़

युवाओं को साधने की कोशिश
मौके पर जदयू सांसद सह राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार के विकास व युवाओं के भविष्य के बारे में बताना चाहता हूं कि पिछले 58 वर्षों में गंगा नदी पर बिहार में केवल तीन पुल थे. वहीं 15 वर्षों की नीतीश सरकार द्वारा 14 पुलों का निर्माण किया गया. दूसरी ओर लालू- राबड़ी के शासन के 15 वर्षों में झरखण्ड के साथ रहते हुए भी केवल 95 हजार सरकारी नौकरी बेरोजगारों को दी गई. जबकि हमारे सरकार के द्वारा 6 लाख15 हजार सरकारी नौकरी युवाओं को देने का कार्य किया गया है.

हर वर्ग के लिए करूंगा काम- NDA प्रत्याशी
वहीं, दिनारा से एनडीए गठबंधन प्रत्याशी मंत्री जयकुमार सिंह ने कहा कि यहां एनडीए गठबंधन बिल्कुल ही अटूट है. किसी के भ्रम व झांसे में नहीं रहे. देश माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अल्पसंख्यक समुदाय के लिए हज कोटा बढ़ाने का काम, प्रतिभावान युवाओं के लिये स्किल डेवलपमेंट, किसानों के लिए सम्मान योजना और अल्पसंख्यक, पिछड़े, अति पिछड़े वर्गों के छात्र व छात्राओं के हित मे कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं. हमारी सरकार ने सब का साथ सब का विकास का नारा दिया और उसी को धरातल पर लाने का काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details