रोहतास:बिहार के रोहतसा में धूमधाम से दशहरा मनाया (Dussehra Celebrated In Rohtasa) गया.जिले के ऐतिहासिक डालमियानगर स्थित झंडा चौक के मैदान में रावण वध का कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. इस मौके पर रोहतास के एसपी आशीष भारती (Rohtas SP Ashish Bharti) बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. जहां उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर रावण के पुतले का दहन किया. रावण वध कार्यक्रम को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. खासकर दूर-दराज इलाकों से लोगों का हुजूम टूट पड़ा. इस मौके पर डेहरी के एसडीएम समीर सौरभ, एसडीपीओ नवजोत सिम्मी और बीडिओ पुरुषोत्तम त्रिवेदी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-रावण दहन देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़, खचाखच भरा था मैदान
रोहतास में रावण वध कार्यक्र संपन्न :रावण वध कार्यक्रम को देखने के लिए डालमिया के झंडा चौक मैदान में भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. रावण के पुतले में आग लगते ही आतिशबाजी का दौर शुरू हो गया.
रोहतास के एसपी आशीष भारती ने दशहरा के मौके पर पूरे जिले वासियों को बधाई संदेश देते हुए कहा कि डालमियानगर के झंडा चौक मैदान में रावण वध कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.