रोहतास:जिले में गुरुवार को रसोइया संघ के लोगों ने समाहरणालय को घेर जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पहुंची. जिन्होंने अपनी मांगों को लेकर सरकार मुर्दाबाद के खूब नारे लगाए. वहीं, प्रदर्शन से कई घंटों तक जाम की स्थिति भी बनी रही.
रोहतास: रसोइया संघ ने किया DM ऑफिस का घेराव - rasoi sangh protested outside DM office
रसोइया संघ के नेता और अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद ने कहा कि विद्यालयों में खाना बनाने वाली गरीब महिलाओं का स्कूल प्रबंधन से लेकर जिला प्रशासन तक शोषण करते हैं. ऐसे में हम इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
'न तो मजदूरी मिलती, न ही छुट्टी'
प्रदर्शन कर रही महिलाओं और लोगों ने कहा कि उन्हें न तो न्यूनतम मजदूरी मिल रही है, न ही मानवीय स्वीकृत छुट्टियों का लाभ. वहीं, मिड डे मील के रसोइयों ने कहा कि मिड डे मील बनाने में एनजीओ की सेवा समाप्त की जाए. प्रदर्शन के बाद लोगों ने विभिन्न मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को भी सौंप दिया.
'गरीब महिलाओं का होता है शोषण'
रसोइया संघ के नेता और अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद ने कहा कि विद्यालयों में खाना बनाने वाली गरीब महिलाओं का स्कूल प्रबंधन से लेकर जिला प्रशासन तक शोषण करते हैं. ऐसे में हम इसके खिलाफ समाहरणालय पर प्रदर्शन कर रहे हैं.