सासारामः बिहार के सासाराम में रामनवमी पर सदियों से निकलने वाला जुलूस इस बार सासाराम में नहीं निकाली गई है. लेकिन जो लोग सालों से हर साल रामनवमी पर जुलूस निकालने की व्यवस्था करते थे वो इस बार रामनवमी के मौके पर लोगों को भोजन करा रहे हैं.
ताराचंडी कमेटी और रामनवमी जुलूस कमेटी के लोगों ने जुलूस नहीं निकालने का निर्णय लिया. इसके बदले में जरूरतमंदों और असहाय लोगों को भोजन कराने का फैसला लिया. आज राष्ट्रीय राजमार्ग-2 से गुजरने वाले लोगों को टोल प्लाजा के पास भोजन कराया गया. कमेटी से जुड़े लोगों ने बताया कि पिछले 6 दिनों से यह कार्यक्रम चल रहा है. लेकिन आज रामनवमी है इसलिए पकवान की व्यवस्था की गई है ताकि लोगों को आज रामनवमी के मौके पर बढ़िया खाना मिल सके.