बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में रामनवमी पर अनोखी पहल, जुलूस की जगह भूखे को कराया गया भोजन - ताराचंडी कमेटी

लॉक डाउन के कारण लोग दूसरे राज्यों से एनएच-2 के रास्ते अपने-अपने राज्य लौट रहे हें. ऐसे में रामनवमी के पावन मौके पर ताराचंडी कमेटी और रामनवमी जुलूस कमेटी की तरफ से लोगों को भोजन कराया जा रहा है. हालांकि पिछले छह दिनों से यहां भोजन कराया जा रहे है लेकिन रामनवमी के मौके पर खास पकवान की व्यवस्था की गई.

sasaram
sasaram

By

Published : Apr 2, 2020, 10:38 PM IST

सासारामः बिहार के सासाराम में रामनवमी पर सदियों से निकलने वाला जुलूस इस बार सासाराम में नहीं निकाली गई है. लेकिन जो लोग सालों से हर साल रामनवमी पर जुलूस निकालने की व्यवस्था करते थे वो इस बार रामनवमी के मौके पर लोगों को भोजन करा रहे हैं.

ताराचंडी कमेटी और रामनवमी जुलूस कमेटी के लोगों ने जुलूस नहीं निकालने का निर्णय लिया. इसके बदले में जरूरतमंदों और असहाय लोगों को भोजन कराने का फैसला लिया. आज राष्ट्रीय राजमार्ग-2 से गुजरने वाले लोगों को टोल प्लाजा के पास भोजन कराया गया. कमेटी से जुड़े लोगों ने बताया कि पिछले 6 दिनों से यह कार्यक्रम चल रहा है. लेकिन आज रामनवमी है इसलिए पकवान की व्यवस्था की गई है ताकि लोगों को आज रामनवमी के मौके पर बढ़िया खाना मिल सके.

भोजन करते राहगीर

दूसरे राज्य से लौट रहे लोग

बता दे कि NH-2 उत्तर प्रदेश से बिहार को जोड़ने वाली सबसे प्रमुख सड़क है. जिससे सैकड़ों लोग प्रतिदिन दुसरे राज्यों से आ रहे हैं. उन लोगों के सामने भोजन की समस्या है. लेकिन सासाराम में ऐसे लोगों को रोककर भोजन कराया जा रहा है. साथ ही दूसरी कई तरह की मदद दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details