रोहतास: बिहार में लगातार बढ़ रहे आपराधिक वारदातों को लेकर विपक्ष नीतीश सरकार पर हमलावर है. आए दिन राजनीतिक पार्टी के नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं. ऐसे में लोजपा नेता और पूर्व विधायक रामेश्वर चौरासिया ने भी बढ़ते क्राइम को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए नीतीश सरकार पर जम कर निशाना साधा है.
लोजपा नेता रामेश्वर चौरासिया ने कहा कि बिहार में आए दिन बढ़ते आपराधिक घटनाओं से लोग दहशत में हैं. अपराधी बेलगाम हो गए हैं. मानो ऐसा लगता है सूबे में सरकार और प्रशासन का इकबाल समाप्त हो गया है.
ये भी पढ़ें:AMU के शताब्दी कार्यक्रम में बोले पीएम-जो देश का, वो हर देशवासी का
'प्रदेश की जनता ने बड़े ही उम्मीदों के साथ नीतीश सरकार को जनसमर्थन दिया है. अब सूबे के मुखिया नीतीश कुमार को सुनिश्चित करना चाहिए कि जिस तेजी से प्रदेश में क्राइम का ग्राफ बढ़ रहा है. उस पर संज्ञान लेते हुए अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें. तभी यहां लॉ एन्ड ऑर्डर में सुधार आएगा और विकास की गंगा बहेगी': रामेश्वर चौरासिया, लोजपा नेता
रोचक:बिहार का पहला मेल बेली डांसर, मूव्स उड़ा देंगे होश
लोजपा नेता रामेश्वर चौरासिया ने कहा कि नीतीश कुमार को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से सीख लेनी चाहिए. जिस तरह से यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों को शूट एंड शाइट का आदेश देकर खौफ पैदा किया था. उसी तर्ज पर आज बिहार में भी अपराधियों के बीच खौफ पैदा करने की जरूरत है. नहीं तो सरकार पर से लोगों का विश्वास खत्म हो जाएगा.