रोहतास: भाजपा नेता रामेश्वर चौरसिया ने कहा है कि कश्मीरी आवाम को भड़काने वाले तत्वों को हाउस अरेस्ट करने के बाद कश्मीर में जिस तरह से शांति है, इससे स्पष्ट होता है कि उन्हीं लोगों ने कश्मीरी आवाम को भड़का रखा था. जम्मू-कश्मीर में कानून व्यवस्था के सवाल पर भाजपा नेता ने ये बातें कहीं.
रामेश्वर चौरसिया ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के नेताओं ने अपने निजी स्वार्थ के लिये कश्मीर को आतंकवाद की दलदल में धकेल दिया था. उन्होंने कहा कि आज से कश्मीर में स्कूल-कॉलेज खुल गए हैं. लोग सामान्य दिनचर्या में धीरे-धीरे लौटने लगे हैं. इससे पता चलता है कि जनता में सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है और लोग सुरक्षित महसूस करने लगे हैं.