रोहतास :लोकसभा चुनाव से पहले राजपूत वोट बैंक पर अब राजद ने सेंध लगानी शुरू कर दी है. ऐसे में बिहार के वैशाली से पूर्व सांसद रामा सिंह आगामी चार दिसम्बर को पटना में होने वाले संकल्प महासम्मेलन को लेकर विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं. कयास लगाया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले क्षत्रियों को एकजुट करने व शक्ति प्रदर्शन को लेकर यह संकल्प महासम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. पूर्व सांसद ने मीडिया के समक्ष इस बात को स्वीकार भी किया.
मिलर हाई स्कूल के मैदान में 'संकल्प महासम्मेलन': दअरसल, रोहतास में पूर्व सांसद रामा किशोर सिंह ने अपने संकल्प महासम्मेलन की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की. एक निजी होटल में आयोजित इस बैठक में आगामी 4 दिसंबर को पटना के मिलर हाई स्कूल के मैदान में 'संकल्प महासम्मेलन' को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. इस दौरान विभिन्न संगठनों के लोग शामिल हुए.
''यह संकल्प महा सम्मेलन बिहार की आगामी राजनीति तय करेगी. बिहार सरकार के क्रियाकलापों एवं केंद्र सरकार के गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी तथा एक रणनीति के तहत काम किया जाएगा.''- रामा सिंह, पूर्व सांसद
रामा सिंह करेंगे शक्ति प्रदर्शन :वैसे तो इस संकल्प महासम्मेलन के राजनीतिक उद्देश्य को फिलहाल स्पष्ट नहीं किया गया है, लेकिन इतना जरूर है कि प्रजातंत्र में लोगों को इकट्ठा करने को शक्ति प्रदर्शन कहते हैं. ऐसे में यह मान लिया जाए की संकल्प महासम्मेलन के बहाने क्षत्रियों को एकजुट करना भी शक्ति प्रदर्शन है.