रोहतास: प्रदेश में तेज रफ्तार का कहर जारी है. आए दिन कोई ना कोई घटना सामने आ रही है. ताजा मामला सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे की ओर से बनवाए जा रहे फ्लाईओवर के पास का है. जहां फ्लाईओवर में काम करने वाले मजदूर को ऑटो वाले ने टक्कर मार दी. जिसके चलते उसकी मौत हो गई. वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
रोहतास: रेलवे फ्लाईओवर बनाने वाले मजदूर की सड़क हादसे में मौत
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना के बाद सुनंदन राम के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ऑटो ने बाइक को मारी टक्कर
मृतक के परिजन ने बताया कि सुनंदन राम डुमरिया प्रखंड के किसडी गांव का रहने वाला था. जो सासाराम के हमरा तालाब में रेलवे विभाग की ओर से बनवाए जा रहे निर्माणाधीन फ्लाईओवर में मजदूरी का काम करता था. वो अमृत तलाव में ही रूम लेकर कई महीनों से रह रहा था. वहीं, रोज की तरह सुनंदन राम मजदूरी कर के वापस अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान ऑटो वाले ने उसके बाइक को टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
वहीं, स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना के बाद सुनंदन राम के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.