बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महाबोधि एक्सप्रेस हुई दुर्घटनाग्रस्त, चलती ट्रेन के 2 डिब्बे इंजन से हुए अलग, बाल-बाल बचे यात्री - महाबोधि एक्सप्रेस हुई दुर्घटनाग्रस्त

गया-दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर सासाराम और करबंदिया स्टेशन के बीच गया से दिल्ली जाने वाली महाबोधि एक्सप्रेस की दो बोगी इंजन से अलग (Two bogies separated from moving train in Rohtas) हो गई. इस कारण यात्रियों में हड़कंप मच गया. वैसे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.

रोहतास में चलती ट्रेन से दो बोगी हुई अलग
रोहतास में चलती ट्रेन से दो बोगी हुई अलग

By

Published : Dec 3, 2022, 4:42 PM IST

Updated : Dec 3, 2022, 10:52 PM IST

रोहतासः बिहार के रोहतास में एक बड़ी रेल दुर्घटना टल (Rail accident averted in Rohtas ) गई. गया से चलकर दिल्ली जानेवाली महाबोधि एक्सप्रेस शनिवार को दुर्घटना होते-होते बाल-बाल बच गई. गया दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर सासाराम और करबंदिया स्टेशन के बीच अचानक इंजन से दो बोगियां अलग हो गईं. जिसके बाद ट्रेन में सवार यात्रियों की सांसे अटक गई. जानकारी मिलने पर रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और इंजन के साथ बोगियों को जोड़कर ट्रेन को गंतव्य की तरफ रवाना कर दिया गया.

ये भी पढ़ेंः बिहार में टला बड़ा रेल हादसा, कीमैन ने टूटा देखा रेल ट्रैक तो लाल झंडी दिखाकर ट्रेन को रोका

रोहतास में चलती ट्रेन से दो बोगी हुई अलग

महाबोधि एक्सप्रेस हुई दुर्घटनाग्रस्त : दोनों बोगी अलग होने से दुर्घटना होने से महाबोधि एक्सप्रेस में सवार यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया. आनन-फानन में रेल यात्री बोगी से नीचे उतरने लगे. वहां अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और तकीनीकी कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे हैं और मामले की जांच चल रही है.

''वैकम किया पता नहीं, बहुत तेज का धमका हुआ और ट्रेन आगे बढ़ गयी. पता नहीं क्या हुआ. बोगी अलग हो गयी है. यह ट्रेन नई दिल्ली जा रही थी.''- राहुल कुमार, यात्री

चलती ट्रेन के 2 डिब्बे इंजन से हुए अलग : रोहतास के डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन से महाबोधि एक्सप्रेस खुलने के बाद सासाराम रेलवे स्टेशन पहुंचने से पूर्व ही इसकी दो यात्री बोगियां चलती ट्रेन से अचानक अलग हो गई. इसके बाद तेज आवाज और झटके से ट्रेन रुक गई. यात्रियों से भरी दो बोगियां पूरी ट्रेन से बिल्कुल अलग हो गई. इससे ट्रेन पर सवार भी यात्री सहम गए. यात्रियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सासाराम और करबंदिया रेलवे स्टेशन के बीच यह घटना हुई.

बाल-बाल बचे यात्री :यह वाकई में रेल प्रशासन की बड़ी लापरवाही मानी जाएगी. क्योंकि महाबोधि एक्सप्रेस गया रेलवे स्टेशन से खुलती है और नई दिल्ली जाती है. गया रेलवे स्टेशन से ट्रेन खुलने से पूर्व ट्रेन की जांच की जाती है. तभी ट्रेन को आगे की ओर रवाना किया जाता है, लेकिन अपने गंतव्य स्थान से पहुंचने से पूर्व ही महाबोधि एक्सप्रेस दुर्घटना होने से बाल-बाल बच गई. ऐसे में यात्री रेल प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं.

प्रेशर के कारण कपलिंग खुलने से अलग हुई बोगीः सासाराम जंक्शन से पूरब उस वक्त महाबोधि एक्सप्रेस के स्पीड पर अचानक ब्रेक लगने से हड़कंप मच गया. प्रेशर के कारण कपलिंग खुल गया इस कारण इंजन से बोगी दो हिस्से में हो गए. सासाराम जंक्शन पर पहुंचने से पहले पायलट धाम के पास कपलिंग खुल गया. रेल प्रशासन ने प्रेशर से अलग हुए कपलिंग को दुरुस्त कर के महाबोधि एक्सप्रेस को रवाना किया सासाराम स्टेशन प्रबंधक ने मौखिक रूप से बताया कि प्रेशर के कारण कपलिंग अलग हो गया. इससे स्लीपर बोगी संख्या आठ और नौ अलग हो गए. हालांकि, कोई हादसा नहीं हुआ है. ट्रेन को सुरक्षित रवाना किया गया है.

Last Updated : Dec 3, 2022, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details