रोहतास:बिहार में गड़बड़ करने वाले अधिकारियों के खिलाफ निगरानी और आर्थिक अपराध इकाई ( Economic Offenses Unit ) के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. आय से अधिक संपत्ति मामले में आर्थिक अपराध इकाई बिहार की टीम आज दो अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इसमें पटना जिले के विक्रम प्रखंड के तत्कालिन अंचलाधिकारी वकील प्रसाद सिंह और पटना के तत्कालीन मोटरयान निरीक्षक मृत्युंजय कुमार सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें:बिहार के दो भ्रष्ट अधिकारियों पर EOU का छापा, ठिकानों को खंगालने में जुटी 8 टीमें
पटना के विक्रम प्रखंड के तत्कालिन अंचालाधिकारी के रोहतास स्थित शिवसागर के बड्डी ओपी क्षेत्र स्थित मझुई गांव में उनके पैतृक आवास पर आर्थिक अपराध इकाई की टीम की छापामारी (EOU Raids In Rohtas) हुई है. गांव में अचानक छापेमारी टीम के पहुंचने से हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक, आय से अधिक संपत्ति मामले में दो दिन पूर्व आर्थिक अपराध इकाई ने मुकदमा दर्ज किया था.