बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: पटना के बिक्रम प्रखंड के तत्कालीन अंचालधिकारी के पैतृक आवास पर छापेमारी, गांव में मचा हड़कंप

आय से अधिक संपत्ति मामले में ईओयू की टीम ने पटना के बिक्रम प्रखंड के तत्कालीन अंचल अधिकारी वकील प्रसाद सिंह के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. ईओयू की छापेमारी (EOU Raids In Rohtas) पटना के अलावा रोहतास स्थित उनके पैतृक आवास पर भी चल रही है. पढ़ें पूरी खबर.

रोहतास में छापेमारी
रोहतास में ईओयू की छापा

By

Published : Dec 21, 2021, 12:50 PM IST

रोहतास:बिहार में गड़बड़ करने वाले अधिकारियों के खिलाफ निगरानी और आर्थिक अपराध इकाई ( Economic Offenses Unit ) के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. आय से अधिक संपत्ति मामले में आर्थिक अपराध इकाई बिहार की टीम आज दो अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इसमें पटना जिले के विक्रम प्रखंड के तत्कालिन अंचलाधिकारी वकील प्रसाद सिंह और पटना के तत्कालीन मोटरयान निरीक्षक मृत्युंजय कुमार सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें:बिहार के दो भ्रष्ट अधिकारियों पर EOU का छापा, ठिकानों को खंगालने में जुटी 8 टीमें

पटना के विक्रम प्रखंड के तत्कालिन अंचालाधिकारी के रोहतास स्थित शिवसागर के बड्डी ओपी क्षेत्र स्थित मझुई गांव में उनके पैतृक आवास पर आर्थिक अपराध इकाई की टीम की छापामारी (EOU Raids In Rohtas) हुई है. गांव में अचानक छापेमारी टीम के पहुंचने से हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक, आय से अधिक संपत्ति मामले में दो दिन पूर्व आर्थिक अपराध इकाई ने मुकदमा दर्ज किया था.

सोमवार को मामला दर्ज कर न्यायालय से सर्च वारंट प्राप्त कर उनके ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है. बता दें कि वकील प्रसाद सिंह के पैतृक आवास के अलावा पटना के फ्लैट संख्या-202 सूर्य चंद्र विहार अपार्टमेंट सोनू मार्केट गोला रोड, दानापुर में भी छापेमारी की जा रही है. उनके खिलाफ भी जांच और सत्यापन में 84% अधिक धन अर्जन किए जाने की सूचना मिली है. कुल आठ विशेष टीमें आवास को खंगालने में लगी है. छापामारी में शामिल अधिकारियों ने बताया कि बाद में इसका विवरण उपलब्ध कराया जाएगा. फिलहाल छापा की प्रक्रिया जारी है.

ये भी पढ़ें:बिहार में और कितने हैं करोड़पति अफसर, जहां होती है छापेमारी वहीं मिलते हैं धनकुबेर 'सरकारी बाबू'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details