रोहतास:जिला प्रशासन की सख्ती के बाद भी जिले में ओवरलोडेड ट्रकों और वाहनों का परिचालन धड़ल्ले से जारी है. इसकी सूचना अक्सर प्रशासन को मिलती रहती थी. इसी कारण से एनएच-2 पर एसडीएम और एसपी के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया.
NH-2 पर ओवरलोडिंग के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई, 11 ट्रक और एक ट्रैक्टर जब्त - रोहतास एनएच-2 ओवरलोडिंग ट्रक छापेमारी न्यूज
एनएच-2 पर ओवरलोडिंग के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर 11 ट्रक और एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया. हालांकि इस दौरान ट्रकों के ड्राइवर फरार हो गए. ये छापेमारी अभियान एसडीएम और एसपी के नेतृत्व में चलाया गया था.
इस छापेमारी अभियान के दौरान एसडीएम और एसपी ने मनोर और कोल डिपो के पास से बालू लदे ओवरलोडेड 11 ट्रक और एक ट्रैक्टर को जब्त किया. हालांकि प्रशासन की कार्रवाई की जानकारी मिलते ही ट्रक ड्राइवर फरार हो गए.
लगातार चलाया जाएगा अभियान
इस छापेमारी अभियान में मुफस्सिल, डेहरी और डालमियानगर थाने की पुलिस सहित भारी संख्या में क्विक रिस्पांस टीम के जवान को लगाया गया. वहीं, डेहरी के एसडीएम सुनील कुमार ने बताया कि इस इलाके से बालू का अवैध खनन कर बालू माफिया ट्रकों पर ओवर लोड कर दूसरे जगहों पर भेजते हैं. इससे राजस्व की क्षति होती है. इसी वजह से ये अभियान चलाया जा रहा है. आगे भी अवैध बालू खनन और ओवरलोड के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जएगा.