रोहतास:बिहार में शराबबंदी(Liquor Ban in Bihar) को लेकर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने की समीक्षा बैठक के बाद पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. शहर से गांव तक शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान (Raid Campaign Against Liquor in Rohtas) पुलिस चला रही है लेकिन रहोतास में शराब माफिया के खिलाफ चौकीदार को छापेमारी कराना महंगा पड़ गया. छापेमारी से नाराज शराब माफियाओं ने चोकीदार सहित पत्नी और बेटी की बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया.
ये भी पढ़ें-बांका में कॉपरेटिव बैंक से 18 लाख की लूट
गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी के लेकर पुलिस मुख्यालय ने भी आम लोगों से अपील की है कि शराब की बिक्री व भंडारण करने वालों की सूचना दें. इसको लेकर बिहार में शराब की सूचना देने वालों पर शराब माफियाओं का कहर बरपा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के भरत कस्बा गांव में शराब माफिया के खिलाफ सूचना देने पर एक चौकीदार तथा उसके परिवार के साथ मारपीट कर घायल कर दिया गया. चौकीदार ने आरोप लगाया है कि गांव के ही 5 लोगों ने उसके साथ मारपीट की है.
'30 नवंबर को उसकी सूचना पर गांव में शराब के कारोबारियों पर छापेमारी हुई थी. उसी रंजिश में माफिया के लोगों ने उनके तथा उनके परिवार के साथ मारपीट की है.'- दशरथ सिंह, घायल चौकीदार चौकीदार दशरथ सिंह की पत्नी गायत्री देवी तथा उसकी पुत्री बृजबाला कुमारी भी इस मारपीट में घायल है.