रोहतासः जिले में प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद अवैध बालू डंपिंगका कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. आलम यह है कि बालू माफियाओंने सोन नदी से बालू की अवैध निकासी करके कई इलाकों को डंपिंग पवॉइंट बना दिया है. बालू माफियाओं पर नकेल कसने के लिए डेहरी के एसडीएम सुनिल कुमार और एएसपी संजय कुमार के नेतृत्व में कई इलाकों में छापेमारी अभियान चलाया गया.
बालू माफियाओं में हड़कंप
बालू माफियाओं में अचानक हुई छापेमारी अभियान से हड़कंप मच गया. इस छापेमारी अभियान में चार थानों की पुलिस सहित खनन विभाग की टीम भी शामिल थी. डेहरी के एसडीएम सुनील कुमार ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर इलाके के कोल डिपो, मनोरा, सुअरा और पहलेजा में अवैध बालू डंपिंग को लेकर अभियान चलाया जा रहा है.