बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: छापेमारी से बालू माफियाओं में मचा हड़कंप, बालू लदे 30 हाईवा जब्त - बालू की अवैध निकासी

डेहरी के एसडीएम सुनील कुमार ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर इलाके के कोल डिपो, मनोरा, सुअरा और पहलेजा में अवैध बालू डंपिंग को लेकर अभियान चलाया जा रहा है.

illegal sand dumping
illegal sand dumping

By

Published : Feb 27, 2021, 9:54 AM IST

रोहतासः जिले में प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद अवैध बालू डंपिंगका कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. आलम यह है कि बालू माफियाओंने सोन नदी से बालू की अवैध निकासी करके कई इलाकों को डंपिंग पवॉइंट बना दिया है. बालू माफियाओं पर नकेल कसने के लिए डेहरी के एसडीएम सुनिल कुमार और एएसपी संजय कुमार के नेतृत्व में कई इलाकों में छापेमारी अभियान चलाया गया.

बालू माफियाओं में हड़कंप
बालू माफियाओं में अचानक हुई छापेमारी अभियान से हड़कंप मच गया. इस छापेमारी अभियान में चार थानों की पुलिस सहित खनन विभाग की टीम भी शामिल थी. डेहरी के एसडीएम सुनील कुमार ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर इलाके के कोल डिपो, मनोरा, सुअरा और पहलेजा में अवैध बालू डंपिंग को लेकर अभियान चलाया जा रहा है.

बालू डंपिंग

ये भी पढ़ेःसीमांचल में जनसंख्या वृद्धि पर सियासत तेज, AIMIM और RJD ने BJP की मंशा पर उठाया सवाल

बालू डंपिंग के खिलाफ प्रशासन सख्त
एसडीएम सुनील कुमार ने बताया कि अब तक तकरीबन 30 से ज्यादा हाईवा बालू जब्त किए गए हैं. उन्होंने कहा कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा. एसडीएम ने बताया कि अवैध बालू डंपिंग के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त है. साथ ही अपनी जमीन पर अवैध बालू डंपिंग करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details