बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: छापेमारी से बालू माफियाओं में मचा हड़कंप, बालू लदे 300 हाईवा जब्त

अवैध बालू डम्पिंग के कारोबार को लेकर सासाराम एसडीएम मनोज कुमार और एएसपी अरविंद प्रताप के नेतृत्व में मुफ्फसिल इलाके के लेरुआ और कंचनपुर में छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें तीन सौ हाईवा में लदे बालू को जब्त किया गया.

raid against illegal sand dumping in rohtas
raid against illegal sand dumping in rohtas

By

Published : Jan 12, 2021, 5:11 PM IST

रोहतास:अवैध बालू डम्पिंग के कारोबार पर नकेल कसने की कवायद शुरू कर दिया गया है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने एनएच-2 के पास मुफस्सिल थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया. अचानक प्रशासनिक कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया.

अवैध बालू डंपिंग के खिलाफ कार्रवाई

बता दें कि सासाराम एसडीएम मनोज कुमार और एएसपी अरविंद प्रताप के नेतृत्व में मुफ्फसिल इलाके के लेरुआ और कंचनपुर में छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें डंप किए गए लगभग तीन सौ हाईवा लदे बालू को जब्त किया गया. जिसकी कीमत लाखो में बताया जा रहा है. इस दौरान खनन विभाग की टीम सहित भारी संख्या में पुलिस बल को लगाया गया था.

पेश है रिपोर्ट

"पिछले कई दिनों से इलाके में अवैध बालू डम्पिंग की शिकायत मिल रही थी. इसी के मद्देनजर प्रशासनिक कार्रवाई की गई है. अवैध भंडारण किए गए लगभग 300 हाईवा बालू को जब्त किया गया है. साथ ही जिन जमीनों पर अवैध बालू का स्टॉक किया गया है. उन सभी जमीन मालिकों का इतिहास खंगाला जा रहा है. उन पर भी मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ताकि अवैध बालू डंपिंग करने वालों पर नकेल कसा जा सके."- मनोज कुमार, एसडीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details