रोहतास:बिहार के रोहतास में डेहरी नासरीगंज मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली पाली रोड- मकराईन रेलवे ओवरब्रिज क्षतिग्रस्त होने के कई माह बाद भी अब तक आवागमन शुरू नहीं हो सका है. ऐसे में रेल प्रशासन और अनुमंडल प्रशासन के उदासीन रवैया से नाराज होकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और शहरवासी सड़क पर उतर गए.
पढ़ें- Munger News: मुंगेर में सीएम का पुतला फूंका, पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज का विरोध
रोहतास में विशाल प्रदर्शन: रेल व स्थानीय प्रशासन के विरुद्ध लोगों ने जमकर नारेबाजी की. वहीं मांगे पूरी ना होने पर रेल चक्का जाम करने की चेतावनी दे डाली. दअरसल ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के बैनर तले बंद पड़े रेलवे ओवरब्रिज पाली रोड से मंगलवार को विशाल जनसमूह सड़क पर निकाला गया.
बंद ओवरब्रिज को चालू कराने की मांग:हाथों में बैनर, तख्ती और झंडा लिए ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि रेल प्रशासन मुर्दाबाद, रेल प्रशासन होश में आओ, मकराइन ओवरब्रिज जल्द से जल्द चालू करो के नारे लगाते पाली रोड, थाना चौक होते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया.
लोगों को हो रही भारी परेशानी: अध्यक्ष हरिशंकर प्रसाद ने कहा कि ओवरब्रिज बंद होने के कारण इलाके के किसान मजदूर छात्र कर्मचारी एवं दुकानदार को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. ओवरब्रिज एकमात्र रास्ता है जो ग्रामीण इलाके को डेहरी और औरंगाबाद सर से जुड़ता है.ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के अध्यक्ष हरिशंकर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर प्रदर्शन खत्म किया.
"इसके बंद होने के कारण आम जनता को परेशानी हो रही है. शहर पहुंचने में समय और रुपए दोनों ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है, जिससे छात्रों, किसानों और मजदूरों के पॉकेट पर मार पड़ रही है."- हरिशंकर प्रसाद, प्रदर्शनकारी
रेल का चक्का जाम करने की चेतावनी:ब्रिज बंद होने से देहरी प्रखंड का उत्तरी भाग अकोढ़ी गोला राजपुर नोखा नासरीगंज बिक्रमगंज आरा और पटना जाने वाली बसें दूसरे रूट से जा रही हैं, जिसमें घंटों समय और अधिक किराया देकर लोगों को जाना पड़ रहा है. वहीं विशाल प्रदर्शन में भारी जनसमूह को देख नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन के नेतृत्व में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में पैदल मार्च अनुमंडल कार्यालय पहुंचा.
"इसकी कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जा रही है. बच्चों, महिलाओं, छोटे-छोटे व्यापारियों को परेशानी हो रही है. जल्द से जल्द इसे शुरू किया जाए नहीं तो रेल चक्का जाम किया जाएगा."- पप्पू सिंह, प्रदर्शनकारी