रोहतास:बिहार के रोहतास में छेड़खानी (JDU Leader Accused of Molestation) के आरोपी जेडीयू नेता को महिला थाने से छोड़ दिए जाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में पहुंची महिलाओं (protest of women in Rohtas) ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए डेहरी थाना चौक को घंटो जाम कर दिया. इस दौरान स्थानीय राजद विधायक फतेह बहादुर भी महिलाओं के समर्थन में बीच सड़क पर उतर गए और धरने पर बैठ गए. प्रदर्शन कर रही महिलाएं महिला थाने के एसएचओ को निलंबित करने सहित रोहतास एसपी को बुलाने व जदयू नेता को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ी थी.
पढ़ें- VIDEO: डेहरी में महिलाओं ने JDU नेता को बीच सड़क पर लात-घूसों से खूब पीटा
जदयू नेता की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन: महिलाओं के प्रदर्शन को देखते हुए आसपास की तीन थानों की पुलिस सहित भारी संख्या में पुलिस बल को बुला लिया गया. जिसके बाद पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया. प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना था कि सुशासन की सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. जिस तरह से जदयू नेता मोद नारायण सिंह ने एक महिला के साथ छेड़खानी की. उसके बाद उसे महिला थाने की पुलिस ने गिरफ्तार करने के बजाए थाने से ही छोड़ दिया. जदयू नेता को इस तरह से छोड़ देने के मामले ने कहीं ना कहीं पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.
"मोद नारायण सिंह सब्जी बेचने वाली एक महिला को जबरदस्ती अपने घर ले गए और उसके साथ बदतमीजी करने लगे. 16 तारीख को महिला थाना पहुंची तो एफआईआर नहीं किया गया. 17 तारीख को मामला दर्ज किया गया. इस मामले में जदयू नेता की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो नहीं तो और उग्र आंदोलन किया जाएगा."-उर्मिला देवी, अध्यक्ष, बिहार महिला महासंघ
पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल:जदयू नेता मोद नारायण के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर महिलाओं ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि पुलिस जदयू नेता को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे नहीं तो वह चुप बैठने वाली नहीं है. आंदोलन को और भी धारदार किया जाएगा. वहीं स्थानीय विधायक फतेह बहादुर ने कहा कि नीतीश की सरकार में महिलाएं कहीं से भी सुरक्षित नहीं है. जदयू नेता को गिरफ्तार करने के बजाए उसे थाने से छोड़ देना साबित करता है कि पुलिस दबाव में है. वहीं राजद विधायक फतेह बहादुर ने कहा कि वह पूरे मामले को विधानसभा में उठाएंगे और प्रशासन सहित सरकार की बखिया उधेड़ेंगे.