बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में बालू लदे ट्रक की आवाजाही से गांव की सड़क हुई जर्जर, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन - बालू माफियाओं पर सड़क बर्बाद करने का आरोप

रोहतास में बालू घाट बंद करने की मांग को लेकर इंद्रपुरी इलाके के ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों ने बालू माफियाओं पर सड़क बर्बाद करने का आरोप लगाया है. पढ़िये पूरी खबर..

बालू घाट बंद कराने की मांग
रोहतास में बालू घाट बंद कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

By

Published : Jan 14, 2022, 4:17 PM IST

रोहतास:बिहार में बालू खनन (Sand Mining In Bihar) का काम कई महीनों के बाद चालू हो गया है. लेकिन रोहतास जिले के इंद्रपुरी इलाके के ग्रामीणों के लिए बालू खनन का कार्य परेशानी का सबब बन गया है. बालू लदे ट्रक गांव से होकर दिन रात निकलते हैं. जिससे इंद्रपुरी इलाके की सड़क पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. इलाके के शंकरपुर गांव के लोग शुक्रवार को इससे परेशान होकर सड़क पर उतर आए और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ये भी पढे़ं-मोतिहारी में अवैध बालू खनन में लगे वाहन पकड़ाए, मालिक पर दर्ज होगी FIR

ग्रामीण बालू माफियाओं पर गांव की सड़क बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए कीचड़ से सने सड़क पर उतर गए और बालू घाट बंद कराने की मांग (Demand For Closure Of Sand Ghat In Rohtas) पर अड़े रहे. ग्रामीणों का कहना था कि उन्हें आने-जाने के लिए एकमात्र सिर्फ यही रास्ता है. वहीं बालू लदे वाहनों से हमेशा पानी गिरने के कारण गांव की कच्ची सड़क बर्बाद हो गई है. जिसके चलते महिलाओं और बच्चों को आने-जाने में परेशानी होती है.

देखें वीडियो

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यह समस्या तकरीबन पांच-छह सालों से बनी हुई है. बार-बार अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी अब तक समस्या का हल नहीं हुआ है. अधिकारी आते हैं और बालू माफियाओं के कार्यालय में बैठकर वापस चले जाते हैं. ग्रामीणों के अनुसार बालू घाट से प्रतिदिन सैकड़ों ओवरलोडेड ट्रैक्टर, पानी टपकते ट्रक और हाईवा के पास होने से पूरे रास्ते में कीचड़ भर गया है. जिससे चलने में मुश्किलें आती हैं. वहीं जब घाट संचालक से कहा जाता है तो उनका जवाब होता है कि जहां जाना है वहां जाओ.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची डेहरी की सर्किल ऑफिसर अनामिका कुमारी और इन्द्रपूरी थानाध्यक्ष ने किसी तरह ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया. वहीं अनामिका कुमारी ने बताया कि जल्द ही रास्ते का निर्माण कराया जाएगा, साथ ही बालू घाट संचालक पर कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारी को सूचित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी: अवैध बालू खनन में लगे माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई, कई वाहन जब्त

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details