रोहतास:बिहार के रोहतास में भीबीजेपी की तेज तर्रार पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Former BJP Spokesperson Nupur Sharma) के समर्थन में हिंदू संगठन अब लामबंद होने लगे हैं. इसी कड़ी में आज जिला मुख्यालय सासाराम के समाहरणालय के समक्ष विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नूपुर शर्मा के समर्थन में धरना दिया. इस दौरान नूपुर शर्मा जिंदाबाद के नारे लगाए गए. वहीं, एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ भी नारेबाजी की गई. इन लोगों का कहना है कि देश में लगातार कट्टरता बढ़ती जा रही है. पिछले दिनों जुमे की नमाज के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में एक विशेष धर्मावलंबियों ने जिस तरह से पुलिस पर हमले किए, वो निंदनीय है.
ये भी पढ़ें-'नूपुर शर्मा का बाल भी बांका नहीं होने देंगे..', पूर्व BJP प्रवक्ता के समर्थन में उतरे लोग
नूपुर शर्मा के बयान में लामबंद हुए हिंदू संगठन:धरना दे रहे लोगों ने कहा किनूपुर शर्मा तथा नवीन जिंदल के बयान को बहाना बनाते हुए, पूरे देश में अस्थिरता फैलाई जा रही है. खासकर हिंदू प्रतीक चिन्हों का अपमान किया जा रहा है. हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों ने आज के इस धरना में राष्ट्र विरोधी ताकतों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जिलाधिकारी के माध्यम से सरकार और राष्ट्रपति से मामले में हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा कि नूपुर शर्मा को जिस तरह से एक विशेष संप्रदाय के संगठनों ने जान से मारने की धमकियां दी है, ऐसे में उन्हें कड़ी सुरक्षा मिलनी चाहिए, केन्द्र सरकार तत्काल उन्हें सुरक्षा मुहैया कराए.