बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: अतिक्रमण हटाने के विरोध में प्रदर्शन, महिलाओं और बच्चों ने सड़क पर गुजारी रात - पूर्व विधायक श्याम बिहारी

अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन की कार्रवाई पर लोगों ने नाराजगी जताई. अतिक्रमण पर कार्रवाई की वजह से महिलाओं से लेकर बच्चों तक को पूरी रात घर से बाहर बितानी पड़ी. ऐसे में महिलाओं से लेकर बच्चों तक ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

प्रदर्शन

By

Published : Oct 18, 2019, 5:47 PM IST

रोहतास: जिले के शिवसागर प्रखंड के मोर गांव के लोगों ने शुक्रवार को जिला समाहरणालय के बाहर अतिक्रमण हटाने के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया. जिसका नेतृत्व पूर्व विधायक श्याम बिहारी ने किया.प्रदर्शन के दौरान महिलाओं और बच्चों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

अतिक्रमण हटाने पर लोगों में आक्रोश
मोर गांव में सड़क के किनारे दर्जनों परिवार झुग्गी-झोपड़ी बनाकर रहते थे. अतिक्रमण पर कार्रवाई के तहत उन सभी झोपड़ियों को हटा दिया गया. जिसके कारण वे लोग बेघर हो गए. इसी को लेकर आक्रोशित लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन के दौरान लोग अपने मवेशियों को भी साथ ले आए.

पेश है रिपोर्ट

प्रशासन से की क्षतिपूर्ति की मांग
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पूर्व विधायक श्याम बिहारी ने बताया कि अतिक्रमण के नाम पर लोगों को घर से बेघर कर दिया गया है. जिस कारण महिलाओं से लेकर बच्चों तक को पूरी रात घर से बाहर मवेशियों के साथ बितानी पड़ी. उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द इन परिवारों के घरों की क्षतिपूर्ति कराने की अपील की. साथ ही उन्होंने क्षतिपूर्ति होने तक लोगों के रहने की समुचित व्यवस्था करने की मांग की.

पूर्व विधायक श्याम बिहारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details