बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'RJD विधायक फतेह बहादुर सिंह के रगो में महिषासुर का खून', मां दुर्गा पर विवादित बयान के विरोध में रोहतास में प्रदर्शन - राजद विधायक के विवादित बयान

रोहतास में राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह के खिलाफ प्रदर्शन (Protest Against RJD MLA Controversial Statement) किया गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने विधायक को महिषासुर का वंशज होने पर बधाई भी दी.

रोहतास में राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह के खिलाफ प्रदर्शन
रोहतास में राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह के खिलाफ प्रदर्शन

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 28, 2023, 6:11 PM IST

रोहतास में राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह के खिलाफ प्रदर्शन

रोहतासःबिहार में राजद विधायक के विवादित बयान पर सियासत तेज है. रोहतास में विधायक फतेह बहादुर सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका गया. मां दुर्गा पर विवादित बयान के विरोध में सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार से विधायक की गिरफ्तारी की भी मांग की.

यह भी पढ़ेंःRJD MLA Controversial Statement : हिन्दू धर्म को लेकर विधायक के बिगड़े बोल, मां दुर्गा को बताया काल्पनिक, बोले-'पूजा पाठ फिजूलखर्ची'

'खास समुदाय को खुश करने की साजिश': शनिवार को जिले में सनातन संस्कृति चेतना परिषद की ओर से प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों ने जुलूस निकाल कर डेहरी थाना चौक पर विधायक का पुतला दहन किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता दिलीप कुमार ने कहा कि खास समुदाय को खुश करने के लिए विधायक ने ऐसा बयान दिया है. दिलीप कुमार ने कहा कि किसी दूसरे धर्म के बारे में ऐसा बयान देते तो कब का सिर कलम कर दिया जाता.

"यहां बहुत बड़ी राजनीति की जा रही है. खास समुदाय को खुश करने के लिए विधायक ने सोची समझी साजिश की है. जब से ये जीत के आए हैं, विकास का कोई काम नहीं हुआ है. हम अहिंसा के पुजारी हैं, इसलिए विधायक जीवित हैं. अगर दूसरे धर्म के बारे में बोलते तो कब का सिर कलम कर दिया जाता. सरकार विधायक को गिरफ्तार करने का आदेश दे. मांग पूरी होने तक आंदोलन चलेगा."-दिलीप गुप्ता, भाजपा कार्यकर्ता

'विधायक महिषासुर का वंशज': इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि एक ओर लालू जी का पूरा परिवार मां दुर्गा की आराधना करते हैं, दूसरी ओर उनके विधायक विवादित बयान देते हैं. विधायक फतेह बहादुर सिंह महिषासुर का वंशज हैं, इसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं थी. प्रदर्शनकारियों ने इसको लेकर विधायक को बधाई भी दी. कहा कि अब से हमलोग विधायक को महिषासुर का वंशज कहकर ही बुलाएंगे.

"विधायक खुद को राक्षस का वंशज बताते हैं. बड़े गर्व से वे कहते हैं कि हम महिषासुर का वंशज है. इसके लिए उन्हें बहुत बहुत बधाई है. हमलोगों को इसकी जानकारी नहीं थी. आज से हमलोग विधायक को महिषासुर का वंशज कहकर बुलाएंगे. वे यादव के बारे में भी बताते हैं. विधायक सभी को सर्टिफिकेट नहीं दे सकते हैं. एक तरफ लालू जी का पूरा परिवार मां दुर्गा की आराधना करते हैं, दूसरी ओर इनके विधायक इस तरह का बयान देते हैं."-अजय ओझा

क्या है मामलाः फतेह बहादुर सिंह रोहतास के डेहरी विधानसभा से विधायक है. शनिवार को मीडिया में दिए बयान में उन्होंने मां दुर्गा को काल्पनिक बताया था. उन्होंने कहा कि ब्रिटिशकाल में देश की जनसंख्या 30 करोड़ थी तो दुर्गा ने महिषासुर के करोड़ों सेना के साथ युद्ध कैसे की. उन्होंने यह भी कहा कि जिस समय ब्रिटिशों ने भारत को गुलाम बनाया, उस समय 10 हाथों वाली दुर्गा कहां थी. ब्रिटिशों का संहार क्यों नहीं किया. विधायक के इस बयान के बाद से बिहार में विरोध शुरू हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details