रोहतास: कोआथ गांव में मारपीट के दौरान पुलिसकी लाठी से घायल आशुतोष यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई. दावथ थाना (Dawth Police Station) क्षेत्र के बभनौल अड्डा के पास गुस्साए लोगों ने शव के साथ प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.
Rohtas News: पुलिस की लाठी से घायल शख्स ने तोड़ा दम, लोगों ने शव के साथ किया सड़क जाम
रोहतास (Rohtas) में दावथ थाना पुलिस के खिलाफ आक्रोशित लोगों ने शव के साथ विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने बताया कि 1 जून को पुलिस पिटाई से घायल हुए शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई.
आक्रोशित लोगों ने बताया कि एक जून को दावथ थाना के कोआथ गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी. जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियोंने लाठी चार्ज कर दिया था. जिसमें तरवाना गांव निवासी आशुतोष यादव घायल हो गया था. आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- रोहतास: मामूली विवाद में पत्नी ने पंखे से लटकर की खुदकुशी, एक माह पहले हुई थी शादी
बताया जा रहा है कि मारपीट के मामले में मृतक के पिता को पुलिसगिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. अब आशुतोष की मौत के बाद लोगों में आक्रोश है. बिक्रमगंज के एसडीएम और डीएसपी राज कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है.