बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डालमियानगर में क्वार्टर खाली कराने गई टीम का विरोध, पेट्रोल छिड़क कर शख्स ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने चटकाई लाठी

Police Lathi Charge In Rohtas : बिहार के रोहतास स्थित डालमियानगर रोहतास उद्योग समूह के क्वार्टरों को खाली कराने गई टीम को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. एक शख्स ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास किया. मौके पर मौजूद जवानों ने शख्स को कस्टडी में लिया है. वहीं हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया.

डालमियानगर में क्वार्टर खाली कराने के दौरान लाठीचार्ज
डालमियानगर में क्वार्टर खाली कराने के दौरान लाठीचार्ज

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 7, 2023, 5:35 PM IST

देखें वीडियो

रोहतास:लंबे समय से डालमियानगर रोहतास उद्योग समूह के क्वार्टरों में रह रहे लोगों का कहना है कि उनका आशियाना छीन लिया जाएगा तो कहां जाएंगे. प्रशासन की ओर से 29 नवंबर को जब क्वार्टर खाली कराने का अभियान चलाया गया तो उस वक्त भी लोगों ने इसका जमकर विरोध किया था. उसके बाद यहां के निवासियों को एक हफ्ते का समय दिया गया था जो आज 7 दिसंबर को पूरा हो गया.

डालमियानगर में क्वार्टर खाली कराने गई टीम का विरोध: एक बार फिर जब टीम क्वार्टर खाली कराने पहुंची तो लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. डालमियानगर में क्वार्टर खाली कराने पहुंची टीम को हालात काबू में करने को लेकर खासी मशक्कत करनी पड़ी. प्रदर्शन कारियों में से एक शख्स ने खुदपर पेट्रोल छिड़क लिया और आत्मदाह का प्रयास करने लगा. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस के जवानों ने शख्स को कस्टडी में ले लिया है और लाठी चार्ज कर लोगों को खदेड़ा.

पेट्रोल छिड़क कर शख्स ने किया आत्मदाह का प्रयास

पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास:बता दें कि न्यायालय के निर्देश पर डालमियानगर स्थित रोहतास उद्योग समूह के 813 आवासीय क्वार्टर खाली कराने को लेकर प्रशासन की टीम दलबल के साथ पहुंची, जहां स्थानीय लोगों के द्वारा विरोध शुरू कर दिया गया. अभियान के दौरान डेहरी के एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा एसडीपीओ विनीता सिन्हा सीओ अनामिका कुमारी, सर्किल इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सहित काफी संख्या में मजिस्ट्रेट और पुलिस बल को तैनात किया गया था.

शख्स को पुलिस ने लिया कस्टडी में: दरअसल डालमियानगर के मॉडल स्कूल के नजदीक जैसे ही प्रशासन की टीम दलबल के साथ पहुंची तो काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष अधिकारियों के सामने हाथ जोड़कर विनती करने लगे. इस दौरान विरोध स्वरूप कुछ लोग जमीन पर भी लेट गए. इसी दरमियान एक शख्स ने पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह की कोशिश करने लगा और खुद को आग लगाने की कोशिश की.

मौके पर मौजूद अधिकारी और पुलिस जवान

प्रशासन के फूले हाथ पांव: इसी बीच मौजूद पुलिस के जवानों ने किसी तरह उसके हाथों से पेट्रोल से भरा बोतल छीना. आत्मदाह की कोशिश करने वाला शख्स पूर्णमासी बीघा का रहने वाले आलोक कुमार बताया जाता है. वहीं इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूलने लगे.

पुलिस ने किया लाठीचार्ज: ऐसे में हरकत में आई प्रशासन की टीम ने लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया, इसके बाद भगदड़ मच गई. फिर प्रशासन की टीम ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी और जबरन लोगों का क्वार्टर खाली कराया गया. जिसके बाद सील करने की प्रक्रिया शुरू की गई. ऑफिशल असिस्टेंट लिक्विडेटर मोहित शाह ने बताया कि न्यायालय के निर्देश पर रोहतास उद्योग समूह के 813 क्वार्टर को खाली कराया जाना है जिसमें से पहले चरण में 69 क्वार्टर्स को खाली कराया जाना था.

69 में से 41 क्वार्टर खाली

69 में से 41 क्वार्टर खाली: फिलहाल मौके पर एसडीएम, एसडीपीओ सीओ , असिस्टेंट ऑफिसियल लिक्विडेटर सहित भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. जानकारी के अनुसार गुरुवार को 69 क्वार्टर खाली कराने का लक्ष्य था लेकिन लोगों के विरोध के कारण 41 क्वार्टर ही खाली कराए जा सके.

पुलिस ने किया लाठीचार्ज

"पहले भी लोगों को एक हफ्ते की मोहलत दी गई थी. कुछ लोगों ने आज तो स्वेच्छा से अपने-अपने क्वार्टर्स को खाली कर दिया लेकिन कुछ लोग जिन्होंने क्वार्टर्स को खाली नहीं किया था उन्हें बलपूर्वक खाली कराया गया. न्यायालय का निर्देश सर्वोपरि है. किसी भी कीमत पर इंप्लीमेंट कराया जाएगा."-मोहित शाह, ऑफिशियल असिस्टेंट लिक्विडेटर, रोहतास उद्योग समूह

पढ़ें-

क्या डालमियानगर आवासीय क्वार्टर को करना पड़ेगा खाली? लोगों के छलके आंसू तो प्रशासन ने उठाया यह कदमभी पढ़ें

डालमियानगर के रोहतास उद्योग समूह के क्वार्टर को खाली कराने का अभियान शुरू, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

DM-SP के फैसले पर टिकी है डालमियानगर क्वार्टर वासियों की नजर, लोगों को सता रहा बेघर होने का डर, जानें मामला

Bihar News: 'बरसात में मकड़ी का जाल नहीं हटाते, हम तो इंसान हैं..' डालमियानगर के लोगों का दर्द सुनिए.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details