बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CAA, NRC और NPR के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

सासाराम में सुबह से ही पोस्ट ऑफिस चौराहे पर हजारों की संख्या में बंद समर्थकों ने सड़क पर उतरकर एनआरसी, सीएए और एनपीआर के खिलाफ नारे लगाए. इसके साथ ही केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर जमकर नारेबाजी की गई.

rohtas
rohtas

By

Published : Jan 29, 2020, 3:08 PM IST

रोहतासः एनआरसी, सीएए और एनपीआर के खिलाफ बहुजन मुक्ति मोर्चा ने भारत बंद का आह्वान किया है. इसी कड़ी में सासाराम में भारत बंद को लेकर पोस्ट ऑफिस चौराहे पर हजारों की संख्या में बंद समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

जमकर की गई नारेबाजी
गौरतलब है कि सासाराम में सुबह से ही पोस्ट ऑफिस चौराहे पर हजारों की संख्या में बंद समर्थकों ने सड़क पर उतरकर एनआरसी, सीएए और एनपीआर के खिलाफ नारे लगाए. इसके साथ ही केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की गई.

एनआरसी, सीएए और एनपीआर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

ठप रहा यातायात
प्रदर्शन में अल्पसंख्यक समुदाय, वाम दल के अलावा दलित समाज के लोग भी शामिल रहे. इस दौरान पोस्ट ऑफिस चौराहे पर यातायात पूरी तरह ठप रहा. सदर एसडीएम राजकुमार गुप्ता के और एसपी एकांत भी प्रदर्शन स्थल पर मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details