बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: भोजपुरी के दिग्गजों ने ETV भारत पर बांधा समा, सुनाए गीत - भोजपुरी गीत

रोहतास में होली के मौके पर भोजपुरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर मशहूर गायक भरत शर्मा व्यास कई तरह के गीत गाए.

भोजपुरी के दिग्गजों ने ETV भारत पर बांधा समा
भोजपुरी के दिग्गजों ने ETV भारत पर बांधा समा

By

Published : Mar 10, 2020, 1:41 PM IST

Updated : Mar 10, 2020, 3:29 PM IST

रोहतास: प्रदेश में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. होली के दौरान भोजपुरी गीत और संगीत की बात न हो तो कुछ अधूरा सा लगता है. खासकर होली के मौके पर जोगीरा और पारंपरिक गीत अनिवार्य से लगते हैं. ऐसे में भोजपुरी जगत के दिग्गज गायक जब एक जगह जमा हो जाये तो एक अलग ही समा बंध जाता है. खासकर भोजपुरी के भीष्म पितामह कहे जाने वाले भरत शर्मा व्यास. एक कार्यक्रम के सिलसिले में रोहतास पहुंचे इन भोजपुरी के दिग्गजों ने ईटीवी भारत पर समा बांधा.

पुरानी है होली की परंपरा

मशहूर गायक भरत शर्मा व्यास ने ईटीवी से भारत से खास बातचीत में कहा कि होली प्रेम और भाईचारे का पर्व है. लोग आपसी गिले-शिकवे मिटा कर एक-दूसरे से गले मिलकर फगुआ गीत गाएं. भोजपुरी के गायक छोटू बिहारी ने कहा कि होली मनाने का मकसद है कि जात-धर्म से ऊपर उठकर लोग एक साथ बैठे. होली की परंपरा काफी पुरानी है.

भोजपुरी के दिग्गजों ने ETV भारत पर बांधा समा

एक-दूसरे को गुलाल लगाकर मनाए होली
मशहूर गायिका अर्चना पांडे ने कहा कि होली पर्व पर एक-दूसरे को गुलाल लगाए, खूब मस्ती करें और आपसी सद्भाव बना कर रखें. मौके पर मौजूद भोजपुरी के गायक सर्वजीत सिंह ने कहा कि होली पर्व को पारंपरिक तरीके से मनाए क्योंकि आने वाली पीढ़ी इस पर्व की महत्ता को भूलती जा रही है. मौके पर उन्होंने अपनी एल्बम का गीत सुनाया.

Last Updated : Mar 10, 2020, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details