बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया जेल अधीक्षक की सराहनीय पहल, केंद्रीय कारागार में संगीत सीख रहे हैं कैदी - bihar news

पूर्णिया केंद्रीय कारागार (Purnea Central Jail) में कैदी संगीत सीख रहे हैं. यह पूर्णिया जेल अधीक्षक की सराहनीय पहल है. इसकी चारों तरफ प्रशंसा हो रही है. इसको लेकर पूर्णिया जिला अधिकारी भी जेल अधीक्षक की तारीफ कर रहे हैं.

कारागार में संगीत सीख रहे हैं कैदी
कारागार में संगीत सीख रहे हैं कैदी

By

Published : Jan 1, 2022, 5:33 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जेल अधीक्षक (Purnea Jail Superintendent) की एक नई पहल देखने को मिल रही है. जेल अधीक्षक राजीव कुमार झाने जेल में बंद कैदी जो संगीत में रुचि रखते हैं. उन्हें, संगीत सीखा रहे है (Prisoners Learning Music in Purnea Central Jail). जिससे सजायाफ्ता कैदी एवं अन्य जेलों में बंद कैदी बाहर जाने के बाद अपने साथ वालों के साथ एक नई जिंदगी की शुरुआत कर सकें. पूर्णिया जेल अधीक्षक की इस पहल पर कैदी भी काफी खुश हैं.

ये भी पढ़ें-नवगछिया में गेटमैन ने नहीं खोला रेलवे फाटक तो अपराधियों ने गोलियों से भूना

पूर्णिया केंद्रीय कारागार में बंद कैदी संगीत सीखते एवं संगीत का मजा लेते हुए मगन दिख रहे हैं. जेल अधीक्षक द्वारा वैसे कैदियों को संगीत सिखाया जा रहा है, जो संगीत में रुचि रखते हैं.

जेल अधीक्षक की सराहनीय पहल

'जेल से बाहर जाने के बाद या फिर क्राइम की दुनिया में न रहकर अपने परिवार के साथ एक नई जिंदगी के लिए पहल करें, जिससे इनकी जिंदगी भी बदले और समाज में इनकी इज्जत हो.'- राजीव कुमार झा, जेल अधीक्षक

जेल अधीक्षक की इस पहल को पूर्णिया के जिलाधिकारी राहुल कुमार भी सराह रहे हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि जेल अधीक्षक द्वारा इलाहाबाद की संस्था में इन कैदियों का संगीत में रजिस्ट्रेशन करवाया गया है. संस्था द्वारा इन कैदियों का परीक्षा भी ऑनलाइन लिया जाएगा. जो कैदी उसमें पास होंगे, संस्था उन्हें सर्टिफिकेट देगी. इससे वह जेल से बाहर आने के बाद रोजगार की शुरुआत कर सकेंगे. जेल अधीक्षक ने बताया की जेल में बंद जो कैदी जिस विषय में रुचि रखेंगे, उन्हें उनकी रुचि के अनुसार व्यवस्था करवाई जाएगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ये भी पढ़ें-आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद ने कहा- नीतीश कुमार हैं दगाबाज, पीठ पर घोंपते हैं खंजर

ये भी पढ़ें-कांग्रेस सांसद का आरोप- जीएसटी बढ़ने से बढ़ रही मंहगाई, पूंजीपतियों को फायदा पहुंचा रही मोदी सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details