बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सासाराम: कैदियों ने जेल में मनाया छठ महापर्व, अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य - bihar police

आस्था के महापर्व छठ की धूम चारों ओर है. बिहार के सासाराम के मंडल कारा में सजायाफ्ता कैदियों ने भी इस पर्व को पारंपरिक तरीके से मनाया. जेल प्रशासन ने कैदियों के लिए कारा के अंदर ही कृत्रिम तालाब की व्यवस्था करवायी. वहीं, कैदियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया.

जेल में मनायी गई छठ पूजा

By

Published : Nov 2, 2019, 9:00 PM IST

रोहतास: सासाराम मंडल कारा में कैदियों ने छठ के पावन पर्व पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर इस त्योहार को मनाया. जेल प्रशासन ने इसके लिए जेल परिसर में ही कृत्रिम तालाब खुदवाया. जेल परिसर में कुल 13 कैदियों ने महापर्व को मनाया. इनमें 4 महिलाएं भी शामिल रहीं.

जेल अधीक्षक संजीव कुमार की देख रेख में कैदियों ने छठ पर्व को मनाया. संजीव कुमार की माने तो सासाराम मंडल कारा में कई सालों से ये पर्व मनाया जा रहा है. इस बार भी छठ पूजा का आयोजन करवाया गया है. कैदियों को पूजा सामाग्री मुहैया करायी गई है. पारण के बाद कैदियों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई है.

जेल में मनायी गई छठ पूजा

सजाया गया जेल परिसर
महापर्व छठ के मद्देनजर जेल परिसर को गुब्बारों और रंग-बिरंगी इलेक्ट्रॉनिक लाईटों से सजाया गया. वहीं, लोक गीतों के लिए स्पीकर की व्यवस्था भी की गई. विधि विधान से पूजा के लिए पंडित की भी व्यवस्था जेल प्रशासन ने की. इस दौरान सुरक्षकर्मियों ने भी अर्घ्य देते समय कैदियों की मदद की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details