बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास के बिक्रमगंज उपकारा में कैदी की संदिग्ध मौत - कैदी बिट्टू कुमार की मौत

रोहतास के बिक्रमगंज के उपकारा में बंद एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जेलर ने बताया कि अचानक उसकी तबियत बिगड़ गयी थी. जिसके बाद उसे अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी.

उपकारा में कैदी की मौत
उपकारा में कैदी की मौत

By

Published : Mar 27, 2021, 10:43 AM IST

रोहतास: जिले के बिक्रमगंज के उपकारा में बंद एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक कैदी 22 साल का बिट्टू कुमार था. वहीं कैदी की अचानक मौत होने से जेल में दहशत फैल गई है. अन्य कैदियों में भी भय व्याप्त है.

इसे भी पढ़ेंःबिहार में कोरोना: 10 दिन में एक्टिव मरीजों की संख्या 363 बढ़कर 1000 के पार

इलाज के दौरान हुई मौत
घटना के संबंध में बताया जाता है कि जेल में बिट्टू कुमार की तबियत अचानक बिगड़ गयी थी. इसके बाद आनन-फानन में उसे इलाज के लिए बिक्रमगंज के अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों को सूचना दी गई. बिट्टू एक महीने से जेल में बंद था. बिट्टू का अपने किरायेदार के साथ विवाद हुआ था. जिसके बाद वह पिछले एक महीने से जेल में बंद था. वह बघेला के संजय चौधरी का पुत्र था.

बिट्टू की मौत से शोकग्रस्त परिजन

इसे भी पढ़ेंःपटना: युवक को घर से बुलाकर अपराधियों ने मारी गोली

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
घटना की पुष्टि करते हुए जेलर ने बताया कि कैदी की तबीयत अचानक खराब हो गई थी. जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजा गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details