बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: पुलिस हाजत में हुई कैदी की मौत, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप - Dehri Subdivision Hospital News

इंद्रपुरी ओपी थाना में कैदी की मौत हो गयी. मौत की घटना से पुलिस महकमा सकते में है. फिलहाल पुलिस ने शव को पास्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

पुलिस हाजत में कैदी की मौत

By

Published : Aug 21, 2019, 10:44 AM IST

रोहतास:जिले के इंद्रपुरी ओपी थाना में एक कैदी ने पुलिस हाजत में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. हाजत में कैदी की आत्महत्या से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. ट्रैक्टर चोरी के आरोप में श्रीकांत सिंह एक दिन पहले ही लाया गया था.

पुलिस हाजत में कैदी की मौत
चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दियाघटना कि सूचना मिलते ही पुलिस महकमे के वरीय अधिकारियों ने आनन-फानन में कैदी को डेहरी के अनुमंडल अस्पताल में लाया. जहां चिकित्सकों ने श्रीकांत को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक के शव को पास्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनका कहना है कि मृतक के गले पर रस्सी का निशान बना हुआ था. शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं.
मृतक की पत्नी
परिजनों ने लगाया आरोपमृतक के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है. मृतक की पत्नी ने बताया कि पुलिस मेरे पति को घर से मारते हुए लेकर गई. मृतक के पुत्र ने बताया कि रात को पुलिस आयी थी. मेरे पिता और भाई को घर से मारते-पीटते ले कर गई थी. अब उनकी मौत की खबर आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details