बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सासाराम मंडलकारा में बंद कैदी की इलाज के दौरान मौत, पिता ने साजिश का लगाया आरोप - पुलिस बल

कान में दर्द की शिकायत के बाद कैदी को डेहरी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां तबीयत सुधरने की बजाय बिगड़ने लगी. जिसके बाद उसे दूसरे अस्पताल भेजने के क्रम में उसकी मौत हो गई.

कैदी की इलाज के क्रम में मौत

By

Published : Jun 16, 2019, 9:32 AM IST

Updated : Jun 16, 2019, 10:36 AM IST

सासाराम: बिहार के सासाराम मंडल कारा में बंद एक विचाराधीन कैदी की मौत हो गई है. मृतक कैदी का नाम नन्हकू चौधरी है. नन्हकू चौधरी नगर थाना स्थित खिड़की घाट मोहल्ले का निवासी था.

नन्हकू चौधरी की मौत के बाद परिजनों में काफी ज्यादा आक्रोश है. बताया जा रहा है कि नन्हकू चौधरी को पेशी के लिए सासाराम सिविल कोर्ट लाया गया था. इस दौरान उसके कान में दर्द उठा. तबीयत बिगड़ने पर डेहरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि तबीयत सुधरने के बजाए उसकी हालत और बिगड़ गई. कैदी की बिगड़ती हालत को देखते हुए सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि यहां से चिकित्सकों ने नारायण मेडिकल कॉलेज (जमुहार) रेफर कर दिया. एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल भेजने के क्रम में ही उसकी मौत हो गई.

सासाराम मंडलकारा में कैदी की मौत

शहर में पुलिस बल तैनात
नन्हकू चौधरी की मौत के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. मौके पर पहुंचे एसपी राजेश कुमार ने परिजनों को समझा बूझाकर शांत करवाया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजा गया. मौजूदा हालात में लॉ एंड ऑर्डर को कंट्रोल करने के लिए पूरे शहर में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

मृतक के पिता

साजिश के तहत बेटे की हुई हत्या
विचाराधीन कैदी नन्हकू चौधरी की मौत पर पिता राजकुमार चौधरी ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि उनके बेटे की इलाज में लापरवाही बरती गई है. उनके बेटे की हत्या की गई है. ये साजिश के तहत हुई है. गौरतलब है कि 1 साल पूर्व एक गैंगवार में नन्हकू चौधरी के भाई की हत्या हो गई थी. इसमें दूसरे पक्ष के लोगों को भी गोली लगी थी. इसी केस में नन्हकू चौधरी जेल में बंद था.

Last Updated : Jun 16, 2019, 10:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details